रायपुर : नगर निगम के एमआईसी की बैठक में मेयर प्रमोद दुबे ने कई अहम फैसले लिए हैं. उन्होंने कहा कि सड़कों पर मलबा फैलाने वालों पर कार्रवाई करेंगे. साथ ही उन्होंने सभी वार्डों के विकास के लिए 14 करोड़ विकास शुल्क की राशि पारित की है.
एमआईसी की बैठक में फैसला लिया गया है कि शहर में जगह-जगह मकान बनाने के बाद लोग मलबा फेंक देते थे. यदि अब घर के निर्माण में बचे मलबे को लोग नहीं उठाएंगे, तो उसे जब्त कर निगम अपने उपयोग में लाएगी.