छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

रायपुर नगर निगम बनाएगा 'मोहल्ला क्लीनिक': एजाज ढेबर - लोगों को स्वास्थ्य सेवाएं

रायपुर नगर निगम लोगों को स्वास्थ्य सेवाएं देने के लिए अब मोहल्ला क्लीनिक खोलने जा रहा है, इसकी जानकारी महापौर एजाज ढेबर ने दी है.

Raipur Municipal Corporation will open Mohalla Clinic
रायपुर नगर निगम बनाएगा 'मोहल्ला क्लीनिक'

By

Published : Feb 24, 2020, 11:34 PM IST

रायपुर: लोगों को स्वास्थ्य सेवाएं देने के लिए अब रायपुर नगर निगम भी मोहल्ला क्लीनिक खोलने जा रहा है. रायपुर नगर निगम के महापौर एजाज ढेबर ने बताया कि यह सेवाएं जोन स्तर पर दी जाएगी और हर जोन में अस्पताल खोला जाएगा.

रायपुर नगर निगम बनाएगा 'मोहल्ला क्लीनिक'

महापौर ने बताया कि 'यह योजना मुख्यमंत्री के नाम से शुरू की जाएगी. वहीं अस्पताल में एमआरआई, X-ray के साथ 165 प्रकार की दवाइयां भी उपलब्ध होंगी. यह अस्पताल अपने आप में एक अनूठा अस्पताल होगा. जहां मरीज जाकर सभी प्रकार की दवाइयां ले सकेंगे.

गांधी मैदान कांजी हाउस के पास बनेगा अस्पताल
महापौर एजाज ढेबर ने बताया कि 'पायलट प्रोजेक्ट के रूप में इसकी शुरुआत गांधी मैदान कांजी हाउस के पास अस्पताल से शुरू किया जा रहा है. जहां अच्छा रिस्पॉन्स मिलने के बाद सभी जोन में संचालित किया जाएगा. कुछ दिन पहले नवनिर्वाचित नगर निगम के सदस्यों ने दिल्ली का दौरा किया था. जहां केजरीवाल सरकार ने मोहल्ला क्लिनिक खोला है. इसी के तर्ज पर अब रायपुर नगर निगम ने भी मोहल्ला क्लीनिक खोलने का फैसला लिया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details