छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

नेशनल में मेडल लाने पर रायपुर नगर निगम देगा 50 हजार रुपये का इनाम, महापौर ने की घोषणा - 250 खिलाड़ियों का सम्मान

राष्ट्रीय खेल दिवस के मौके पर खेल के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने वाले 250 खिलाड़ियों का कांग्रेस प्रदेश कार्यालय राजीव भवन में सम्मान किया गया. मौके पर कई घोषनाएं भी की गई.

National Sports Day
250 खिलाड़ियों का सम्मान

By

Published : Aug 29, 2020, 10:47 PM IST

Updated : Aug 30, 2020, 3:02 PM IST

रायपुर:राष्ट्रीय खेल दिवस के अवसर पर छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस स्पोर्ट्स सेल के तत्वाधान में खेल सम्मान समारोह का आयोजन किया गया. खेल के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने वालों का कांग्रेस प्रदेश कार्यालय राजीव भवन में सम्मान किया गया. इस दौरान राजधानी में 250 खिलाडियों को सम्मानित किया गया. कांग्रेस ने प्रदेश के सभी जिलों में इस कार्यक्रम का आयोजन किया.

राष्ट्रीय खेल दिवस के मौके पर खिलाड़ियों को किया गया सम्मानित

रायपुर सहित अन्य जिलों के 3,500 खिलाड़ियों का सम्मान किया गया. इस कार्यक्रम में राजेश चौहान मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे. जिन्हें सर्वाेच्च खेल पुरस्कार महात्मा गांधी लाइफटाइम स्पोर्ट्स अचीवमेंट अवॉर्ड से सम्मानित किया गया. राज्य में खेल को बढ़ावा देने के लिए और खिलाड़ियों को अपने संस्थान में रोजगार मुहैया कराने वाले संस्थान के रूप में श्री शिवम संस्थान के प्रशांत मंत्री को शहीद विद्याचरण शुक्ल सम्मान से सम्मानित किया गया.

इसी तरह अंतराष्ट्रीय मेडलिस्ट महिला वर्ग को शहीद इंदिरा गांधी खेल पुरस्कार, पुरुष वर्ग में शहीद राजीव गांधी खेल पुरस्कार, राष्ट्रीय खिलाड़ियों को शहीद नंदकुमार पटेल और महेन्द्र कर्मा पुरस्कार, प्रशिक्षक, निर्णायक और पत्रकारों को शहीद विद्याचरण शुक्ल खेल अवार्ड, राज्य स्तरीय खिलाड़ियों को शहीद उदय मुदलियार खेल पुरस्कार, जिला स्तर पर शहीद योगेंद्र शर्मा खेल पुरस्कार और सैकड़ों की संख्या में खिलाड़ियों को झीरम घाटी शहीद सांत्वना पुरस्कार दिया गया.

पढे़ं-राष्ट्रीय खेल दिवस: तमाम बाधाओं को पार कर शहनाज बनी प्रदेश की नाज, कई खेलों में नाम किया रौशन

कार्यक्रम के दौरान रायपुर के महापौर एजाज ढेबर ने घोषणा करते हुए कहा कि शहर का जो भी खिलाड़ी राष्ट्रीय-अंतरराष्ट्रीय खेलों में मेडल लेकर आएगा, रायपुर नगर निगम की ओर से इसे 50 हजार रुपये का इनाम दिया जाएगा.

Last Updated : Aug 30, 2020, 3:02 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details