छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

रायपुर नगर निगम करेगा भूजल स्रोतों को संरक्षित - महात्मा गांधी सदन में बजेगी रामधुन

रायपुर के अंतर्गत आने वाले भूजल स्रोतों को संजोने के साथ ही सजाने का कार्य भी किया जाएगा. नगर निगम इसके लिए तैयारी कर रहा है.

conserve groundwater sources, भूजल स्रोतों को संरक्षित
रायपुर नगर निगम करेगा भूजल स्रोतों को संरक्षित

By

Published : Mar 20, 2021, 7:31 PM IST

रायपुर:गर्मी के मौसम शुरू होते ही पानी चिंता सभी को सताने लगी है. ऐसे में राजधानी में पानी की किल्लत को दूर करने के लिए नगर निगम भूजल स्रोतों को संरक्षित करेगा. राजधानी के अंतर्गत आने वाले भूजल स्रोतों को संजोने के साथ ही सजाने का कार्य भी किया जाएगा.

नगर निगम रायपुर संस्कृति विभाग के अध्यक्ष आकाश तिवारी ने बताया कि रायपुर के सभी 70 वार्डों में कुओं को एक मॉडल के रूप में भूजल संरक्षण और संवर्धन के उद्देश्य से जीर्णोद्धार किया जाएगा. जिससे गर्मियों के दिनों में पानी का स्त्रोत बना रहे. इसके साथ ही तलाब और नदी को स्वच्छ रखने के लिए योजनाएं बनाई गई हैं. इसके साथ ही गणेश उत्सव और दुर्गोत्सव सहित धार्मिक-सांस्कृतिक आयोजनों को नगर निगम संस्कृति विभाग के माध्यम से आयोजित करने का निर्णय लिया है.

16 दिन में धमतरी नगर निगम को करनी है 2.50 करोड़ की टैक्स वसूली

महात्मा गांधी सदन में बजेगी रामधुन

निगम मुख्यालय भवन महात्मा गांधी सदन में रोज सुबह 10.30 बजे दो मिनट की रामधुन बजाई जाने का निर्णय लिया गया है. संस्कृति विभाग की सलाहकार समिति की बैठक में तालाबों और नदी को स्वच्छ रखने और पर्यावरण संरक्षण की दृष्टि से भी कई अहम निर्णय लिया गया है.

कोरबा: इंजीनियरिंग कंपनी को 7% की ज्यादा दर पर दिया गया ठेका

पूजन सामग्रियों को तालब और नदी में विसर्जित किया जाता है. इसे रोकने के लिए भी योजना बनाई गई है. अब हर महीने में एक दिन प्रत्येक वार्ड में नगर निगम की एक गाड़ी पूरे वार्ड में भ्रमण कर विसर्जन की जाने वाली पूजन सामग्रियों को एकत्र करने का कार्य करेगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details