रायपुर:लॉकडाउन में जहां सभी क्षेत्र प्रभावित हुए हैं, ऐसे में सरकार को भी राजस्व की हानि हुई है. रायपुर नगर निगम भी राजस्व वसूली में पिछड़ गया है. इस साल वाटर टैक्स और दूसरे अन्य टैक्सों की वसूली में कमी आई है. आम लोगों से जहां निगम ने एक हद तक टैक्स की वसूली की भी है लेकिन सरकारी विभागों और दफ्तरों से वसूली करना काफी मुश्किल साबित हो रहा है.
एक ओर जहां कोविड-19 के दौरान नगर निगम रायपुर को राजस्व का नुकसान हुआ है, तो वहीं समय पर टैक्स का भुगतान नहीं करने वाले सरकारी विभागों के चलते भी नगर निगम को राजस्व की हानि हो रही है.
सरकारी विभागों, दफ्तरों पर करोड़ों का जलकर बकाया
रायपुर नगर निगम लगातार सरकारी भवनों और विभागों में जल की आपूर्ति करता है, लेकिन कुछ ऐसे विभाग और सरकारी दफ्तर हैं जिन पर करोड़ों का जल टैक्स बकाया है. टैक्स नहीं पटाने को लेकर आम लोगों पर जहां निगम कार्रवाई करने से पीछे नहीं हटता है तो वहीं सरकारी दफ्तरों से बकाया वसूली में निगम के पसीने छूटने लगे हैं.
सरकारी विभागों से नहीं हो पा रही वाटर टैक्स की वसूली पढ़ें:महासमुंद में सिंथेटिक एथलेटिक ट्रैक निर्माण को केंद्र से मंजूरी, सीएम भूपेश बघेल ने दी जानकारी
एक नजर विभिन्न विभागों पर बकाया जल टैक्स
जोन क्रमांक 1 अंतर्गत आने वाले प्रयास हॉस्टल में 55 लाख 27 हजार 476 रुपए का जलकर बकाया.
जोन क्रमांक 2 के अंतर्गत BSNL पर 20 लाख 53 हजार 398 रुपए जल कर बकाया.
जोन क्रमांक 3 अंतर्गत जिला अस्पताल पर 40 लाख 11 हजार 350 रुपए जल कर बकाया.
जोन क्रमांक 4 अंतर्गत कार्यपालन अभियंता लोककर्म विभाग पर 5 लाख 19 हजार 552 रुपए जलकर बकाया.
जोन क्रमांक 4 डीके हॉस्पिटल परिसर पर 4 लाख 97 हजार 798 रुपए जलकर बकाया.
जोन क्रमांक 6 के अंतर्गत आने वाले पुलिस थानों में 94 लाख 53 हजार 659 रुपये जल लर बकाया.
जोन क्रमांक 9 के अंतर्गत विज्ञान भवन पर 9 लाख 28 हजार 716 रुपए जलकर बकाया.
जोन क्रमांक 9 के अंतर्गत आने वाले विधानसभा आवासीय परिसर पर नगर निगम का सबसे ज्यादा 3 करोड़ 12 लाख 32 हजार 232 रुपए का जलकर बकाया है.
सरकारी विभागों से नहीं हो पा रही वाटर टैक्स की वसूली 'टैक्स वसूली की कोशिश'
जलकर बकाया राशि को लेकर नगर निगम अपर आयुक्त लोकेश्वर साहू ने बताया कि रायपुर नगर निगम सरकारी विभागों में बल्क पर पानी की सप्लाई करता है. उन्होंने कहा कि सात से आठ विभागों से नगर निगम की जलकर की बकाया राशि लेना शेष है. जिसमें मुख्यता पीडब्ल्यूडी विभाग, डीके अस्पताल परिसर, विधानसभा आवासीय परिसर जैसे विभाग से बकाया राशि लेना बाकी है. उनसे टैक्स वसूली की कोशिश की जा रही है.
उन्होंने कहा कि कोरोना संक्रमण के कारण टैक्स की वसूली में वृद्धि नहीं हो पा रही है. राशि वसूली होने के बाद नगर निगम को अपने दूसरे काम करने में मदद मिलेगी.
टैक्स नहीं देने पर विभागों पर भी होगी कार्रवाई- एजाज ढेबर
बकाया जलकर को लेकर नगर निगम महापौर एजाज ढेबर का कहना है कि ऐसे कई बड़े सरकारी विभाग हैं, जहां जलकर और अन्य करों की राशि बकाया है. इसके लिए लगातार नगर निगम की ओर से नोटिस दिया जा रहा है. ढेबर ने कहा कि कई विभागों से आश्वासन मिला है, जल्द ही इन विभागों से बकाया टैक्स राशि का भुगतान किया जाएगा. उन्होंने कहा कि निगम की तरफ से तीन बार नोटिस देने के बाद कार्रवाई की जाती है. जो सरकारी विभागों पर भी लागू होगा.