रायपुर: रायपुर नगर निगम जन-शिकायतों के निराकरण मामले में अव्वल आया है. रायपुर नगर निगम को जन शिकायतों के निवारण के लिए ए ग्रेड मिला है. बता दें कि रायपुर नगर निगम को कुल 8 हजार 50 जन शिकायतें प्राप्त हुई थी. समय सीमा के भीतर 6 हजार 467 का निराकरण किया गया है.
जन शिकायतें निवारण करने में रायपुर नगर निगम अव्वल - नगर निगम की रैंक
रायपुर नगर निगम को जन शिकायतों के निवारण के लिये ए ग्रेड मिला है. बता दें कि अगस्त में नगर निगम की रैंक D थी जो C फिर B इसके बाद A ग्रेड तक पहुंचा गयी है.
जन शिकायतें निवारण करने में रायपुर नगर निगम अव्वल
रायपुर नगर निगम ने समय सीमा के अंदर कुल 80 प्रतिशत कॉल शिकायतों का निराकरण किया है.
बता दें कि अगस्त में नगर निगम की रैंक D थी जो C फिर B इसके बाद A ग्रेड तक पहुंचा गयी है.
Last Updated : Dec 30, 2019, 7:11 PM IST