छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

रायपुर नगर निगम ने 10 दिनों में बड़े बकायदारों से की करोड़ों की वसूली, सहायक राजस्व अधिकारी निलंबित

रायपुर नगर निगम ने 10 दिनों में 59 बड़े बकायदारों से करोड़ों की वसूली की हैं. लापरवाही बरतने वाले सहायक राजस्व अधिकारी को भी निलंबित किया है.

Raipur Municipal Corporation recovered crores from 59 defaulters in 10 days
रायपुर नगर निगम ने 10 दिनों में बड़े बकायेदारों से की करोड़ों की वसूली

By

Published : Dec 23, 2020, 1:15 PM IST

Updated : Dec 23, 2020, 2:58 PM IST

रायपुर:नगर निगम के राजस्व विभाग ने 10 दिनों में 59 बड़े बकायदारों से करोड़ों की राजस्व वसूली की है. राजस्व विभाग ने 2 करोड़ 43 लाख 21 हजार की बकाया राजस्व की वसूली की है. इसके साथ निगम के नामांतरण अभियान की कार्रवाई में भी तेजी आई हैं.

रायपुर नगर निगम ने 10 दिनों में बड़े बकायदारों से की करोड़ों की वसूली

दरअसल निगम लगातार बड़े बकायदारों को नोटिस भेजकर राजस्व वसूली की कार्रवाई कर रहा है.इसके लिए बड़े बकायदारों को नोटिस भी भेजा गया. इसके साथ ही सिलसिलेवार बड़े बकायदारों के नाम भी सार्वजनिक किए गए.संपत्ति कर और बकाया राजस्व नहीं पटाने वालों पर कुर्की के कार्रवाई के निर्देश भी दिए गए थे, जिसके बाद बड़े बकायदारों ने नगर निगम में राशि जमा की.

नामांकन प्रकरणों में आई तेजी

महापौर ने राजस्व विभाग की समीक्षा के दौरान राजस्व विभाग को नगर निगम रायपुर क्षेत्र स्थित ऐसे बिल्डरों पर शिकंजा कसने के निर्देश दिए हैं, जिन्होंने प्लॉट, मकान, फ्लैट बड़ी संख्या में बेचे हैं, लेकिन रजिस्ट्री के बाद नामांतरण करवाने में कार्यवाही नहीं की गई है. नगर निगम के अभियान के दौरान विगत 10 दिनों में लोगों ने नामांतरण करवाने में भी रुचि दिखाई है. जिससे नामांतरण प्रकरणों में तेजी आई है. नामांतरण प्रक्रिया के बाद अब नगर निगम को राजस्व प्राप्ति में भी लाभ मिलेगा.

जोन 9 का सहायक राजस्व निरीक्षक निलंबित

संपत्ति के नामांकन में गड़बड़ियां पाई जाने को लेकर नगर निगम जोन 9 के सहायक राजस्व निरीक्षक को निलंबित किया गया है.
बाकी सभी सहायक राजस्व निरीक्षक को चेतावनी दी गई है कि ऐसी संपत्तियां जिसका नामांतरण नहीं हुआ है, ऐसे लोग अपना नामांतरण करवाएं.

देखे: जोनवार बकाया राशि

  • जोन 1 की टीम ने एक बड़े बकायादार से 2 लाख 53 हजार 112 रुपये की वसूली की.
  • जोन 2 में 11 बड़े बकायदारों से 26 लाख 33 हजार 427 रुपये की वसूली.
  • जोन 3 में 4 बड़े बकायदारों से 5 लाख 79 हजार 628 रुपये की वसूली.
  • जोन 4 में 3 बड़े बकायदारों से 4 लाख 8 हजार 710 रुपये की वसूली.
  • जोन 6 ने 4 बड़े बकायदारों से 5 लाख 66 हजार 855 रुपये का बकाया राजस्व वसूला.
  • जोन 7 ने 3 बड़े बकायदारों से 4 लाख 95 हजार 857 रुपये बकाया राजस्व वसूला.
  • जोन 8 ने 17 बड़े बकायदारों से 78 लाख 66 हजार 231 रुपये बकाया राजस्व वसूला.
  • जोन 9 ने 14 बड़े बकायदारों से 73 लाख 75 हजार 350 रुपये बकाया राजस्व वसूला.
  • जोन 10 ने 3 बड़े बकायदारों से 41 लाख 42 हजार 821 रुपये बकाया राजस्व वसूला.

लगातार राजस्व वसूली की कार्रवाई जारी

नगरनिगम अपर पुलक भट्टाचार्य ने कहा कि कोरोना के कारण राजस्व कमजोर थी. जिसमे तेजी लाने का काम किया जा रहा है. बड़े बकायदारों को नोटिस जारी की गई थी. उनके नामों को सार्वजनिक किया गया था. 2 सप्ताह में ही 2 करोड़ 43 लाख 21 हजार की राजस्व वसूली की गई है.

Last Updated : Dec 23, 2020, 2:58 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details