रायपुर:स्मार्ट सिटी योजना के अंतर्गत रायपुर के सबसे पुराने गोल बाजार को स्मार्ट बाजार बनाने की कवायद जारी है. नगर निगम महापौर एजाज ढेबर ने बताया कि गोल बाजार को स्मार्ट बनाने की योजना चल रही है. इसके लिए व्यापारियों के साथ भी रोजाना बैठक की जा रही है. शहर के बीच और पुराना होने के चलते बाजार में सड़कें छोटी और संकरी हैं. उसे सुव्यवस्थित ढंग से बनाया जाएगा, ताकि आवाजाही अच्छी तरह से हो.
महापौर ने बताया कि तमाम दुकानदारों को जो वहां पर लंबे समय से किराए पर रह रहे हैं, उन्हें मालिकाना हक भी दिया जाएगा. वहीं बाजार को सुव्यवस्थित बनाने को लेकर लगातार व्यापारियों से चर्चा हो रही है. रोजाना अलग-अलग ग्रुप में इनके साथ बैठक की जा रही है.
महापौर एजाज ढेबर ने भगवान जगन्नाथ के किए दर्शन, प्रदेश खुशहाली की कामना की
गोलबाजार की सड़कों का होगा कायाकल्प