रायपुर: नगर निगम लगातार टैक्स वसूली के साथ अन्य करों की वसूली कर रहा है. इसी कड़ी में रायपुर नगर निगम ने रायपुर डेवलपमेंट अथॉरिटी को जल कर नहीं पटाने के लिए डेढ़ करोड़ का नोटिस दिया है.
रायपुर नगर निगम जोन 8 कमिश्नर ने रायपुर विकास प्राधिकरण को पिछले 8 साल से पेयजल टैक्स नहीं देने पर नोटिस थमाया है. रायपुर नगर निगम कमिश्नर सौरभ कुमार के आदेश पर नोटिस जारी कर वीर सावरकर नगर वार्ड स्थित श्यामा प्रसाद मुखर्जी परिसर का उल्लेख किया गया है. इस परिसर में 866 फ्लैट में नगर निगम का पानी सप्लाई हो रहा है. लेकिन लंबे समय से यहां आरडीए ने टैक्स नहीं पटाया है. ऐसे में रायपुर नगर निगम ने आरडीए को डेढ़ करोड रुपए जलकर जमा करने के लिए नोटिस थमाया है.
शासकीय मकानों से टैक्स वसूली में होती है परेशानी
रायपुर नगर निगम लगातार राजस्व वसूली के लिए अभियान चला रहा है. लेकिन शहर में ऐसे तमाम सरकारी विभाग हैं जहां से टैक्स वसूली नहीं हो पा रही है. नगर निगम के शासकीय मकानों से प्रॉपर्टी टैक्स नहीं ले सकते, लेकिन पेयजल टैक्स लेने का प्रावधान रहता है. इसके बावजूद भी पेयजल टैक्स का भुगतान समय पर नहीं किया जाता.