रायपुर:रायपुर नगर निगम के भाजपा पार्षदों ने निगम प्रशासन पर बड़ा आरोप लगाया है. भाजपा पार्षदों का आरोप है कि निगम अधिकारियों के संरक्षण में निगम की स्वच्छता दीदियों से कांग्रेस का प्रचार-प्रसार कराया जा रहा है. इसे लेकर आज भाजपा पार्षद दल ने निगम आयुक्त को शिकायत पत्र सौंपा है.
निगम में कार्यरत स्वच्छता दीदियों से कराया जा रहा कांग्रेस का प्रचार:रायपुर नगर निगम नेता प्रतिपक्ष मीनल चौबे ने निगम प्रशासन पर आरोप लगाते हुए कहा, "नगर निगम के सभी 70 वार्डों में गलत ढंग से स्वच्छता दीदियों से कांग्रेस पार्टी का प्रचार प्रसार किया जा रहा है. इस काम को करवाने में रायपुर नगर निगम के बड़े अधिकारियों का संरक्षण मिल रहा है. सभी निगम कर्मचारी सत्ता के इशारे पर काम कर रहे है यह गलत परम्परा है."
24 घंटे अल्टीमेटम:रायपुर नगर निगम की नेता प्रतिपक्ष मीनल चौबे ने कहा, "हमने नगर निगम कमिश्नर को इस मामले की जांच कर इसमें संलिप्त अधिकारीयों पर करवाई की मांग की है. अगर 24 घंटे के भीतर कारवाई नहीं की गई तो हम निगम कमिश्नर के खिलाफ बड़ा प्रदर्शन चल रहा है."