रायपुर: केरल में मानसून पहुंच चुका है. कुछ ही दिनों में छत्तीसगढ़ में भी मानसून प्रवेश करने को है. ऐसे में अक्सर नगर निगम (Raipur Municipal Corporation) के सड़कों पर किए गए गड्ढों की वजह से लोगों को परेशानी उठानी पड़ सकती है. इस बार भी रायपुर नगर निगम ने अमृत मिशन (Amrit Mission Scheme) के तहत रायपुर जिले के कई इलाकों में गड्ढे खोदकर पाइपलाइन बिछाई है. वहीं गड्ढे को पूरी तरह से भरा नहीं गया है. जिससे लोग परेशान है. कई इलाके हैं जहां पाइप लाइन बिछाने के बाद मुरूम से गड्ढे को भर दिया गया है और रोड को दोबारा बराबर नहीं किया गया है. बारिश होने से गड्ढों में पानी जमा हो जाता है. कई बार रात में गड्ढे ना दिखने पर हादसे का डर भी लोगों को बना रहता है.
स्थानीय निवासी गिरीश कुमार डोंगरे ने बताया कि यहां पर दो बार एक्सीडेंट हो चुका है. अभी बारिश का समय है, ऐसे समय में नाली के पास बनाए गए गड्ढों में पानी भरने का डर बना रहता है. जिससे यहां कभी भी हादसा हो सकता है. निगम प्रशासन इस पर ध्यान नहीं दे रहा है. रोड को खोदकर जो पाइप लाइन बिछाई गई है, उसको भी अभी तक चेक नहीं किया गया है. निगम प्रशासन को इस पर ध्यान देना चाहिए. ताकि आने वाले बारिश के समय में यहां पानी ना जमे और हादसा ना हो. रोड सकरी होने की वजह से यहां आने-जाने वाले लोगों को काफी समस्या होती है. कई बार जाम भी लग जाता है.
रायपुर में सफाई कर्मचारियों को दो महीने से नहीं मिली है सैलरी, कम संसाधन में भी कर रहे पूरा काम
बारिश होने पर सड़कों पर बिछ जाता है कचरा
स्थानीय निवासी रवि नाथ ने बताया कि यहां पिछले दो-तीन महीने से पाइपलाइन बिछाने के लिए गड्ढा खोदा गया है. जो बहुत खतरनाक है. अभी बीच में दो-तीन बार जिले में बारिश हुई है ऐसे समय में गड्ढों में पानी भर गया और कीचड़ हो गया था. जिससे कई लोग यहां पर गिरे भी हैं. हमने कई बार निगम प्रशासन को कहा भी है कि आपने जब पाइप लाइन बिछा दी है तो इसको चेक करके यहां दोबारा रोड बना दिया जाए, लेकिन वह ध्यान नहीं देते हैं. बस खुदाई करके पाइप लाइन बिछाकर ऊपर से पाट दिए हैं.