छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

अमृत मिशन योजना में रायपुर नगर निगम की लापरवाही, पाइपलाइन बिछाने के बाद गड्ढे नहीं भरने से जनता परेशान - MONSOON NEWS

रायपुर में अमृत मिशन योजना (Amrit Mission Scheme ) के तहत पाइपलाइन बिछाने का काम चल रहा है. कई इलाकों में काम पूरा हो गया है लेकिन गड्ढों को ठीक से भरा नहीं गया है. इन गड्ढों की वजह से कई लोग हादसे का शिकार हो गए हैं. वहीं आने वाली बरसात में यह लोगों के लिए परेशानी की सबब बन सकता है.

Raipur Municipal Corporation
गड्ढों से जनता परेशान

By

Published : Jun 6, 2021, 10:56 PM IST

रायपुर: केरल में मानसून पहुंच चुका है. कुछ ही दिनों में छत्तीसगढ़ में भी मानसून प्रवेश करने को है. ऐसे में अक्सर नगर निगम (Raipur Municipal Corporation) के सड़कों पर किए गए गड्ढों की वजह से लोगों को परेशानी उठानी पड़ सकती है. इस बार भी रायपुर नगर निगम ने अमृत मिशन (Amrit Mission Scheme) के तहत रायपुर जिले के कई इलाकों में गड्ढे खोदकर पाइपलाइन बिछाई है. वहीं गड्ढे को पूरी तरह से भरा नहीं गया है. जिससे लोग परेशान है. कई इलाके हैं जहां पाइप लाइन बिछाने के बाद मुरूम से गड्ढे को भर दिया गया है और रोड को दोबारा बराबर नहीं किया गया है. बारिश होने से गड्ढों में पानी जमा हो जाता है. कई बार रात में गड्ढे ना दिखने पर हादसे का डर भी लोगों को बना रहता है.

रायपुर नगर निगम की लापरवाही

स्थानीय निवासी गिरीश कुमार डोंगरे ने बताया कि यहां पर दो बार एक्सीडेंट हो चुका है. अभी बारिश का समय है, ऐसे समय में नाली के पास बनाए गए गड्ढों में पानी भरने का डर बना रहता है. जिससे यहां कभी भी हादसा हो सकता है. निगम प्रशासन इस पर ध्यान नहीं दे रहा है. रोड को खोदकर जो पाइप लाइन बिछाई गई है, उसको भी अभी तक चेक नहीं किया गया है. निगम प्रशासन को इस पर ध्यान देना चाहिए. ताकि आने वाले बारिश के समय में यहां पानी ना जमे और हादसा ना हो. रोड सकरी होने की वजह से यहां आने-जाने वाले लोगों को काफी समस्या होती है. कई बार जाम भी लग जाता है.

गड्ढों ने बढ़ाई परेशानी

रायपुर में सफाई कर्मचारियों को दो महीने से नहीं मिली है सैलरी, कम संसाधन में भी कर रहे पूरा काम

बारिश होने पर सड़कों पर बिछ जाता है कचरा

स्थानीय निवासी रवि नाथ ने बताया कि यहां पिछले दो-तीन महीने से पाइपलाइन बिछाने के लिए गड्ढा खोदा गया है. जो बहुत खतरनाक है. अभी बीच में दो-तीन बार जिले में बारिश हुई है ऐसे समय में गड्ढों में पानी भर गया और कीचड़ हो गया था. जिससे कई लोग यहां पर गिरे भी हैं. हमने कई बार निगम प्रशासन को कहा भी है कि आपने जब पाइप लाइन बिछा दी है तो इसको चेक करके यहां दोबारा रोड बना दिया जाए, लेकिन वह ध्यान नहीं देते हैं. बस खुदाई करके पाइप लाइन बिछाकर ऊपर से पाट दिए हैं.

गड्ढों की वजह से हो रहे हादसे

स्थानीय निवासी सुरेंद्र नायक ने बताया कि वे रात को पैदल घर आ रहे थे. रात को गड्ढा नहीं दिखा. इस वजह से में गड्ढे में गिर गए. जिससे उनके सिर में चोट आई है. पाइप लाइन बिछाते हैं, लेकिन दोबारा रोड नहीं बनाते हैं. बरसात में मुरूम बह जाएगी और गड्ढे बड़े हो जाएंगे.

रायपुर महापौर एजाज ढेबर ने कोरोना की तीसरी लहर को लेकर ली नगर निगम में बैठक

ठेकेदारों पर की जा रही कार्रवाई

रायपुर नगर निगम के अपर आयुक्त लोकेश्वर साहू ने बताया कि रायपुर में अमृत मिशन के तहत अलग-अलग एरिया में पाइपलाइन बिछाने का कार्य चल रहा है. ताकि शहरों को पाइपलाइन से कनेक्ट किया जा सके और घरों तक पानी पहुंचाया जा सके. काम काफी तेजी से चल रहा है. पाइपलाइन बिछाने के बाद, पहले उसका ट्रायल होता है. ट्रायल के बाद कनेक्शन दिए जाते हैं. इसमें थोड़ा समय लगता है और फिर भराई की जाती है. रोड बनाने में जहां देरी हो रहा हो उन क्षेत्रों में ठेकेदारों पर कार्रवाई की जाती है. उन्हें नोटिस दे करके उनसे भरपाई की जाती है. शिकायतें मिली है उन जगहों को ठीक करने की कोशिश कर रहे हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details