रायपुर: कोरोना वायरस संक्रमण को रोकने के लिए किए गए लॉकडाउन ने विकास कार्यों को प्रभावित कर दिया है. ऐसे में राजधानी के कई प्रोजेक्ट अधर में पड़े हुए हैं. साथ ही कुछ प्रोजेक्ट थंडे बस्ते में जा चुके हैं. नगर निगम की कई ऐसी योजनाएं थी जिनके सपने शहर वासियों ने देखे थे, लेकिन अब इनमें कोरोना ने ग्रहण लगा दिया है. नगर निगम अब सिर्फ कोरोना वायरस से निपटने की जद्दोजहद में लगा हुआ है. निगम साफ-सफाई, सैनिटाइजर का छिडकाव और राहत कार्यों तक सिमट कर रह गया है.
नगर निगम के हाई लेवल प्रोजेक्टों के अलावा वार्डों में होने वाले छोटे विकास कार्य भी बेहद प्रभावित हुए हैं. लगभग 2 महीने के लॉकडाउन के दौरान वार्डों में कोई भी नए निर्माण कार्य नहीं हुए हैं. कुछ वार्ड़ों में शुरू हुए काम लॉकडाउन के बाद से ही अटक गए हैं.
लॉकडाउन से रायपुर नगर निगम के कई बड़े प्रोजेक्ट अटके
राजधानी रायपुर में मोहल्ला क्लीनिक का, मल्टीलेवल पार्किंग, नगर निगम के स्कूल, सीवरेज ट्रीटमेंट प्लांट जैसे बड़े-बड़े विकास कार्यों के तहत निर्माण कार्य होने थे. लॉकडाउन में ये सभी योजनाएं लगभग थम चुकी हैं. निगम की ये ये योजनाएं लगभग 100 से 200 करोड़ की थी. कुछ योजनाओं की तैयारी तक पूरी हो चुकी थी. लेकिन सभी निर्माण कार्य प्रभावित हो गए हैं. अब कोरोना काल के बाद ही सभी विकास कार्य शुरू हो पाएंगे.