रायपुर:कोरोना संक्रमण के बीच निगम के सफाई कर्मचारी अपनी ड्यूटी पूरी सिद्दत के साथ कर रहे हैं. सभी सफाई कर्मचारी कोरोना संक्रमितों के घरों के पास साफ-सफाई करने से लेकर सैनिटाइजेशन का काम कर रहे हैं. सफाईकर्मी ऐसे समय में अपने दायित्व का निर्वहन कर रहे हैं. जिस समय लोग कोरोना संक्रमण के डर और लॉकडाउन से अपने घरों तक सिमटे हुए हैं. ऐसे समय में सफाईकर्मी हर दिन सड़कों, नालियों की सफाई तय समय पर कर रहे हैं.
पूरी सिद्दत से काम करने के बाद भी सफाई कर्मचारियों को दो महीने से वेतन नहीं मिला है. सफाईकर्मियों को पर्याप्त मात्रा में मास्क, सैनिटाइजर और हैंड ग्लब्स भी नहीं दिया गया है. नाम नहीं बताने की शर्त पर सफाईकर्मियों ने कहा कि दो महीने से उन्हें वेतन नहीं मिला है. बैंक बंद होने का बहाना बना ठेकेदार मजदूरी नहीं दे रहा है. जिससे उनके सामने आर्थिक समस्या आ गई है.