रायपुर: राजधानी रायपुर में नगर निगम लगातार राजस्व वसूली का काम कर रहा है. इसके तहत जिन बड़े संस्थानों ने संपत्ति कर नहीं चुकाया है, उनकी संपत्ति कुर्क करने की कार्रवाई की जा रही है. इसी कड़ी में नगर निगम जोन क्रमांक 8 के राजस्व विभाग की टीम ने वीर सावरकर नगर के बड़े बकाएदारों के नाम सार्वजनिक कर दिए हैं. बकायादारों के नाम संपत्ति स्थल पर वॉल राइटिंग कर लिखा गया है.
नगर निगम कमिश्नर के आदेशानुसार नगर निगम के सभी 10 जोनों और समस्त 70 वार्डों के सभी बड़े बकायादारों के संपत्ति स्थल पर अभियान चलाया जा रहा. इसके तहत बड़े बकायादारों के नाम, बकाया राशि, बकाया वर्ष की जानकारी सार्वजनिक की जा रही है. नगर निगम ने कहा कि तय समय सीमा तक टैक्स नहीं चुकाने वालों के खिलाफ संपत्ति कुर्क करने की कार्रवाई की जाएगी.