रायपुर:केंद्रीय कैबिनेट के वेतन कटौती के आह्वान का समर्थन करते हुए रायपुर सांसद सुनील सोनी ने 2 साल की सांसद निधि का 10 करोड़ और अपने वेतन का 30 प्रतिशत हिस्सा एक साल तक कटौती कराने की स्वीकृति दे दी है. सांसद सोनी ने बताया कि 'उन्होंने तय किया है कि वे अपने वेतन का 30 प्रतिशत हिस्सा एक साल तक पीएम फंड में देगें. इसके साथ ही उन्होंने स्वास्थ्य संसधानों को जुटाने के लिए सांसद निधि से 10 करोड़ की राशि की स्वीकृति भी दे दी है.'
बता दें कि केंद्रीय कैबिनेट ने कुछ महत्वपूर्ण फैसले किए हैं. सांसद निधि के तहत मिलने वाले फंड को दो साल के लिए सस्पेंड कर दिया गया है. सभी सांसदों के वेतन में सालभर के लिए 30 प्रतिशत की कटौती करने संबंधी अध्यादेश को कैबिनेट ने मंजूरी दे दी है. यानी सभी सांसदों की सैलरी अगले साल भर तक 30 प्रतिशत काटी जाएगी. इस रकम को भारत की संचिति निधि में जमा किया जाएगा.