रायपुर:भाजपा सांसद सुनील सोनी ने पूर्व वित्त मंत्री अरुण जेटली के निधन पर गहरा दुख व्यक्त किया है. उन्होंने कहा कि आज सिर्फ भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ता ही नहीं बल्कि पूरा देश शोक में डूबा हुआ है.
सांसद सुनील सोनी ने पूर्व वित्त मंत्री अरुण जेटली को दी श्रद्धांजलि, सुनिए क्या कहा - केंद्रीय वित्त मंत्री
रायपुर से सांसद सुनील सोनी ने पूर्व वित्त मंत्री को अरुण जेटली को श्रद्धांजलि दी है. उन्होंने कहा कि जेटली के जाने से भाजपा कार्यकर्ताओं के साथ सभी दलों और देश के लोग दुखी.
सांसद सुनील सोनी
जेटली से मिली सीख को आत्मसात करने का संकल्प
सांसद ने कहा कि अरुण जेटली ने मंत्री रहते हुए इमानदारी से देश की सेवा की है. उनके जाने से न केवल भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ता, बल्कि सभी दल के सदस्यों सहित देश के लोग भी दुखी हैं. हम सब उनको विनम्र श्रद्धांजलि देते हैं और उनके जीवन से जो सीख मिली है, उसे आत्मसात करते हुए अच्छे राह पर चलने का संकल्प भी लेते हैं.