छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

रायपुर सांसद सुनील सोनी ने गोबरा नवापारा में टीकाकरण केंद्र का किया निरीक्षण - Raipur MP Sunil Soni

कोविड-19 से बचाव के लिए टीकाकरण अभियान जोरों-शोरों से चल रहा है. गोबरा नवापारा में भी रायपुर सांसद सुनील सोनी टीकाकरण केंद्र का जायजा लेने पहुंचे. कोरोना से लड़ाई में अपनी ड्यूटी निभा रहे अधिकारियों की सांसद ने तारीफ भी की.

MP Sunil Soni reached Gobra Nawapara
रायपुर सांसद सुनील सोनी पहुंचे गोबरा नवापारा

By

Published : May 12, 2021, 10:04 AM IST

रायपुर:देशभर में कोरोना से हाहाकार मचा हुआ है. जिसे रोकने के लिए राज्य सरकार और जिला प्रशासन हरसंभव प्रयास कर रहा है. छत्तीसगढ़ में बड़े पैमाने पर टीकाकरण अभियान चल रहा है. इसी कड़ी में गोबरा नवापारा में भी 18 प्लस वाले लोगों का टीकाकरण किया जा रहा है. यहां रायपुर सांसद सुनील सोनी पहुंचे और टीकाकरण केंद्र का जायजा लिया. सांसद सुनील सोनी ने अभनपुर राजस्व एसडीएम निर्भय साहू से व्यवस्था के संबंध में जानकारी ली.

सुनील सोनी ने गोबरा नवापारा में टीकाकरण केंद्र का किया निरीक्षण

टीकाकरण केंद्र में बीपीएल, एपीएल, अंत्योदय और कोरोना फ्रंटलाइन वर्कर्स को चार अलग-अलग सेंटर बनाकर टीका लगाया जा रहा. जिसके बाद सांसद सोनी ने सभी सेंटर पर जाकर वैक्सीनेशन करा रहे लोगों और वेक्सीनेटर से बातचीत की. उन्होंने सभी का मनोबल बढ़ाते हुए कहा कि कोरोना से इस जंग में सबकी भूमिका महत्वपूर्ण है. अतः सभी अपने दायित्वों का सही ढंग से निर्वहन करें.

अधिकारियों की हुई सराहना

सांसद सुनील सोनी ने वैक्सीनेशन सेंटर की तारीफ करते हुए सभी जिम्मेदार अधिकारियों को बधाई दी. सांसद ने टीकाकरण केंद्र में उपस्थित अधिकारियों की बैठक भी ली. जिसमें उन्होंने अपने मद से कोविड के लिए किये गए कार्यों की जानकारी दी. उन्होंने उपस्थित अधिकारियों को सम्बोधित करते हुए कहा कि हम सबको मिलकर इस महामारी से लड़ना है और यह जंग जीतनी है. आज जनता बहुत विपदा में है, सभी अधिकारी सयंमित होकर संवेदशीलता के साथ काम करें. पॉजिटिव मरीज सहित सभी मदद मांगने वाले लोगों का पूरी निष्ठा के साथ सहयोग करें.

रायपुर सांसद सुनील सोनी

बलौदाबाजार के कसडोल में हर दूसरा व्यक्ति कोरोना पॉजिटिव, अब तक 60 लोगों की हुई मौत

हर समय मदद के लिए रहें तैयार- सुनील सोनी

सांसद ने कहा किअधिकारीगण इस समय बिलकुल भी अपना मोबाइल बंद ना करें. उन्होंने स्थानीय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के प्रभारी तेजेन्द्र साहू से नवापारा में जारी स्वास्थ्य सुविधाओं के बारे में जानकारी ली. उन्होंने किसी भी मांग से तुरंत उन्हें अवगत कराने की बात कही. उन्होंने सीएमओ नवापारा को पानी, अस्थि विसर्जन स्थल में नियमों का पालन कराने, गली-मोहल्लों में टेस्टिंग बढ़ाने, केंद्र की ओर से आवंटित 5-5 किलोग्राम अतिरिक्त राशन की उपलब्धता सुनिश्चित कराने आदि के निर्देश दिए.

रायपुर सांसद सुनील सोनी

गाइडलाइंस का पालन

सांसद सुनील सोनी ने लॉकडाउन का कड़ाई से पालन करवाने के लिए निर्देश दिए. साथ ही तीसरी लहर की संभावना को लेकर हर आवश्यक तैयारी रखने के लिए अवगत कराया. जनप्रतिनिधियों ने टीकाकरण के वर्गों में बंटवारे को लेकर हो रही दिक्कतों से भी अवगत कराया.

रायपुर सांसद सुनील सोनी

ABOUT THE AUTHOR

...view details