रायपुर:देशभर में कोरोना से हाहाकार मचा हुआ है. जिसे रोकने के लिए राज्य सरकार और जिला प्रशासन हरसंभव प्रयास कर रहा है. छत्तीसगढ़ में बड़े पैमाने पर टीकाकरण अभियान चल रहा है. इसी कड़ी में गोबरा नवापारा में भी 18 प्लस वाले लोगों का टीकाकरण किया जा रहा है. यहां रायपुर सांसद सुनील सोनी पहुंचे और टीकाकरण केंद्र का जायजा लिया. सांसद सुनील सोनी ने अभनपुर राजस्व एसडीएम निर्भय साहू से व्यवस्था के संबंध में जानकारी ली.
टीकाकरण केंद्र में बीपीएल, एपीएल, अंत्योदय और कोरोना फ्रंटलाइन वर्कर्स को चार अलग-अलग सेंटर बनाकर टीका लगाया जा रहा. जिसके बाद सांसद सोनी ने सभी सेंटर पर जाकर वैक्सीनेशन करा रहे लोगों और वेक्सीनेटर से बातचीत की. उन्होंने सभी का मनोबल बढ़ाते हुए कहा कि कोरोना से इस जंग में सबकी भूमिका महत्वपूर्ण है. अतः सभी अपने दायित्वों का सही ढंग से निर्वहन करें.
अधिकारियों की हुई सराहना
सांसद सुनील सोनी ने वैक्सीनेशन सेंटर की तारीफ करते हुए सभी जिम्मेदार अधिकारियों को बधाई दी. सांसद ने टीकाकरण केंद्र में उपस्थित अधिकारियों की बैठक भी ली. जिसमें उन्होंने अपने मद से कोविड के लिए किये गए कार्यों की जानकारी दी. उन्होंने उपस्थित अधिकारियों को सम्बोधित करते हुए कहा कि हम सबको मिलकर इस महामारी से लड़ना है और यह जंग जीतनी है. आज जनता बहुत विपदा में है, सभी अधिकारी सयंमित होकर संवेदशीलता के साथ काम करें. पॉजिटिव मरीज सहित सभी मदद मांगने वाले लोगों का पूरी निष्ठा के साथ सहयोग करें.