Monsoon Update: बारिश पर लगा ब्रेक, उमस भरी गर्मी से लोग परेशान - temperature of raipur
छत्तीसगढ़ में मानसून (Monsoon in Chhattisgarh) की दस्तक के साथ ही लगातार बारिश हो रही है. हालांकि शनिवार को हुई बारिश के बाद राजधानी में बारिश नहीं होने से लोग उमस से परेशान है.
रायपुर के मानसून में लगा ब्रेक
By
Published : Jul 1, 2021, 11:06 AM IST
रायपुर: राजधानी सहित प्रदेश के दूसरे जिलों में शनिवार को हुई बारिश (rain) के बाद अब तक कहीं पर भी अच्छे से बारिश नहीं हुई है. बीते 4 दिनों से बारिश नहीं होने के कारण जिलों में उमस भरी गर्मी (hot summer) बढ़ी है. उमस भरी गर्मी से लोग काफी परेशान नजर आ रहे हैं.
मानसून ब्रेक जैसी स्थिति हुई पैदा
मौसम विभाग (Meteorological Department) के मुताबिक छोटे-छोटे सिस्टम बनने की वजह से उमस भरी गर्मी महसूस की जा रही है. फिलहाल अभी किसी बड़े सिस्टम के बनने के आसार नजर नहीं आ रहे हैं. एक तरह से देखा जाए तो मानसून ब्रेक (Monsoon break) जैसी स्थिति पैदा हो गई है.
हल्की से मध्यम वर्षा होने की संभावना मौसम वैज्ञानिक एचपी चंद्रा (Meteorologist HP Chandra) ने बताया कि गुरुवार को कुछ स्थानों पर हल्की से मध्यम वर्षा होने और गरज-चमक के साथ छींटे पड़ने की संभावना है. प्रदेश के एक-दो स्थानों पर गरज-चमक के साथ आंधी चलने और बिजली गिरने की भी संभावना है. इस दौरान प्रदेश के अधिकतम तापमान में कोई विशेष परिवर्तन नहीं होगा.
कुछ जगहों पर मौसम में हो सकता है हल्का बदलाव
मौसम विभाग के अनुसार एक द्रोणिका उत्तर पूर्व उत्तर प्रदेश से उत्तर पूर्व असम तक बिहार और उप हिमालयन पश्चिम बंगाल तक 0.9 किलोमीटर ऊंचाई पर स्थित है. एक द्रोणिका विदर्भ से दक्षिण तमिलनाडु तक तेलंगाना होते हुए 0.9 किलोमीटर ऊंचाई पर स्थित है. इस सिस्टम के बनने से प्रदेश की कुछ जगहों पर मौसम में हल्का सा बदलाव देखने को मिल सकता है.