रायपुर:शहर में इन दिनों लगातार पीलिया के मरीजों की संख्या बढ़ती जा रही है. इसकी रोकथाम के लिए सोमवार को महापौर एजाज ढेबर ने आयुक्त और एमआईसी सदस्यों के साथ बैठक की. बैठक में पीलिया नियंत्रण के कारगर उपाय कर लोगो को शुद्ध क्लोरीन युक्त पेयजल सप्लाई के निर्देश दिए गए हैं.
पीलिया के मरीजों की बढ़ती संख्या को रोकने के लिए महापौर ने जवाबदेही तय करके जिम्मेदार संबंधित अधिकारियों पर नियमानुसार प्रक्रिया के तहत कड़ी कार्रवाई की बात कही.
शुद्ध क्लोरीन युक्त पेयजल पहली प्राथमिकता
नगर निगम आयुक्त सौरभ कुमार ने कहा कि वर्तमान में उनकी पहली प्राथमिकता सभी लोगों को शुद्ध क्लोरीन युक्त पानी टंकियों के माध्यम से पहुंचाने की है. जोन के माध्यम से नाली से ऊपर उठाकर सुरक्षित पाइपलाइन बिछाने, कनेक्शन बदलने का काम किया जा रहा है. उन्होंने कहा कि पीलिया प्रभावित वार्डों, मोहल्लों और बस्तियों में लोगों में जागरूकता फैलाई जा रही है.
सौरभ कुमार ने बताया कि स्वास्थ्य विभाग के सहयोग से पानी का शुद्धिकरण करने का सरल उपाय बताकर क्लोरीन गोलियां वितरित करने का काम भी किया जा रहा है. साथ ही टंकियों में पानी में क्लोरीन की मात्रा बढ़ाने और उसमें सोडियम हाईपोक्लोराइड की मिक्सिंग आवश्कतानुसार की जा रही है, जिससे अंतिम बिन्दु पर 0.2 पीपीएम क्लोरीन के साथ जलप्रदाय हो सके.
महापौर एजाज ढेबर ने दी चेतावनी
महापौर एजाज ढेबर ने अधिकारियों को पीलिया नियंत्रण के काम में हरसंभव कारगर उपाय जोन स्तर पर करने के निर्देश दिए हैं, ताकि पूरे शहर में अतिशीघ्र गंदे पानी की समस्या दूर हो सके. उन्होंने कहा कि इस मामले में वे किसी भी तरह की कोई लापरवाही सहन नहीं करेंगे.