रायपुरः पूरे दिन के उपवास के बाद करवा चौथ का चांद आसमान में नजर आते ही सुहागिनों की आंखों की चमक बढ़ गई और चांद को अर्घ्य देकर व्रत का पारण किया. महापौर प्रमोद दुबे की पत्नी दीप्ती दुबे ने भी करवाचौथ का व्रत रखा और चांद निकलने के बाद पूजा-अर्चना कर व्रत खोला.
VIDEO: महापौर प्रमोद दुबे और उनकी पत्नी ने ऐसे मनाया करवा चौथ - pramod dubey
महापौर प्रमोद दुबे की पत्नी दीप्ती दुबे ने करवाचौथ का व्रत रखा और चांद निकलने के बाद पूजा-अर्चना कर व्रत खोला.
महापौर प्रमोद दुबे और उनकी पत्नी
दीप्ती दुबे ने बताया कि वे पिछले 22 सालों से करवा चौथ का व्रत रख रही हैं और अपने पति के स्वास्थ्य और उनकी उन्नति के लिए ये व्रत रखती हैं.
वहीं महापौर प्रमोद दुबे ने कहा कि शादी के बाद 22 सालों से मेरी धर्मपत्नी मेरी लंबी आयु के लिए उपवास रखती आ रही हैं. भगवान शंकर के लिए माता पार्वती ने ये व्रत रखा था. ये मान्यता है कि करवा चौथ का व्रत परिवार के साथ मनाया जाता है.