छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

रायपुर के 34 तालाबों को किया जाएगा साफ, लोगों में जागरूकता: मेयर - रायपुर मेयर एजाज ढेबर

रायपुर के महापौर एजाज ढेबर ने कहा कि शहर के 34 तालाबों की साफ-सफाई का काम किया जाएगा, 6 तालाब अब तक साफ किए जा चुके हैं. ढेबर ने रायपुर की जनता की भी तारीफ की.

raipur mayor aijaz dhebar said, 34 ponds of the city will be cleaned
रायपुर के 40 तालाब साफ करने की योजना

By

Published : Jun 9, 2020, 4:31 PM IST

Updated : Jun 9, 2020, 7:58 PM IST

रायपुर: शहर में इस समय तालाबों की साफ-सफाई का काम जारी है. इसके साथ ही शहर के बूढ़ातालाब का भी सौंदर्यीकरण चल रहा है. रायपुर शहर में 40 तालाबों को साफ करने की योजना बनाई गई है. जिसके तहत अब तक 6 तालाब साफ किए जा चुके हैं. 34 तालाबों की साफ-सफाई का काम अभी बाकी है, जिसे भी चरणबद्ध तरीके से पूरा किया जाएगा. नगर निगम टेंडर जारी कर तालाबों की साफ-सफाई कराएगा.

रायपुर के 40 तालाब साफ करने की योजना

इस बात की जानकारी शहर के मेयर एजाज ढेबर ने ETV भारत को दी. महापौर ने बताया कि शहर के 40 तालाबों को साफ करने की योजना है जिनमें 6 तालाब साफ हो चुके हैं. शहर के 34 तालाबों को भी साफ करना है.

लोगों में अवेयरनेस: मेयर
ETV भारत से ढेबर ने बताया कि सबसे अच्छी बात ये है कि तालाबों की सफाई के लिए रायपुर की जनता भी आगे आ रही है. शहर के अलग-अलग क्षेत्रों के रहवासी उन्हें फोन कर तालाबों की सफाई के लिए कहते हैं. इसके साथ ही उन्होंने कहा कि लोग श्रमदान के लिए भी तैयार हैं. ढेबर ने कहा कि तालाबों की सफाई को लेकर आम जनता में भी अवेयरनेस आ गई है, अगर हमने अभी तालाब को जीवित रख लिया और उनका संरक्षण कर लिया तो हमें कभी पानी की तकलीफ नहीं होगी और शहर में पर्याप्त वाटर लेवल बना रहेगा.

ETV भारत ने चलाई थी मुहिम
गौरतलब है कि ETV भारत ने 'संकट में सरोवर' और शहर के तालाबों की बदहाली को लेकर प्रमुखता से खबरें दिखाई थी, जिसके बाद से ही शहर के अलग-अलग तालाबों की साफ-सफाई का काम नगर निगम की तरफ से शुरू किया गया है.

Last Updated : Jun 9, 2020, 7:58 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details