रायपुर: महापौर एजाज ढेबर ने एक वीडियो जारी करते हुए लोगों से लॉकडाउन का पालन करने की अपील की है. उन्होंने कहा कि इस समय पूरा विश्व कोरोना के खिलाफ जंग लड़ रहा है, ऐसे नाजुक मौके पर हम राजधानीवासियों से अपील करते हैं कि वे अपने घरों में रहें और इस घातक वायरस के खिलाफ आज तक की सबसे बड़ी लड़ाई को जीतने में अपना अमूल्य योगदान दें.
रायपुर: मेयर ने जारी किया वीडियो, लोगों से घर में रहने की अपील - raipur-mayor aijaz-dhebar
कोरोना वायरस के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए रायपुर महापौर एजाज ढेबर ने एक वीडियो जारी किया है. उन्होंने जिलेवासियों से अपील करते हुए कहा कि सभी अपने घरों में ही रहें.
मेयर एजाज ढेबर बांट रहे हैं सामान
रायपुर नगर निगम सोशल डिस्टेंसिंग के नियमों का पालन करते हुए जरूरतमंदों को राशन उपलब्ध करा रहा है. महापौर एजाज ढेबर ने कहा कि रायपुर नगर निगम ने कोरोना संक्रमण की रोकथाम के लिए लगातार प्रयासरत है.