रायपुर: राजधानी के गौरव पथ पर बने साइकिल ट्रैक को हटाया जा सकता है. शहर के महापौर एजाज ढेबर ने ETV भारत से कहा है कि इस ट्रैक का कोई मतलब नहीं है और बेवजह जाम लगता है इसलिए इस ट्रैक को हटा दिया जाए और सड़क चौड़ी कर दी जाए. मेयर एजाज ढेबर ने जैसे ही साइकल ट्रैक उड़ाने की बात कही, बीजेपी ने इसे लपक लिया. भाजपा का कहना है कि कांग्रेस सरकार उड़ाने और निपटाने का ही खेल कर रही है.
साइकिल ट्रैक उड़ाने की तैयारी में रायपुर महापौर एजाज ढेबर ! साइकिल ट्रैक हटाने की तैयारी में ढेबर
महापौर एजाज ढेबर ने कहा कि जिस रोड पर साइकिल ट्रैक बनाया गया है, वहां पहले से ही वाहनों की आवाजाही के चलते जाम जैसी स्थिति बनी रहती है. लगातार बढ़ रहे वाहनों की संख्या को देखते हुए उस सड़क की चौड़ाई पहले ही कम है. बावजूद इसके इस सड़क पर अलग से साइकिल ट्रैक बना देने से इस सड़क की चौड़ाई और कम हो गई. ढेबर ने कहा कि मेरा मानना है कि इस पूरे साइकिल ट्रैक को हटा कर सड़क चौड़ी कर देनी चाहिए.
कोरबा: NTPC ने गेट पर जड़ा ताला, मजदूरों को रोजी का नुकसान, हुआ हंगामा
ट्रैक पर अतिक्रमण
साइकिल ट्रैक पर कई ठेलेवालों ने कब्जा कर रखा है. इसके साथ ही असामाजिक तत्व भी लगातार ट्रैक पर लगे पाइप्स को उठा कर ले जाने लगे हैं, लेकिन कोई निगरानी करने वाला नहीं है.
'पहले जनप्रतिनिधियों की नहीं चलती थी'
ETV भारत ने जब उनसे ये पूछा कि पूर्व में कांग्रेस पार्टी से मेयर रहे प्रमोद दुबे के शासनकाल में ही इस साइकिल ट्रैक का निर्माण किया था तो उन्होंने उस दौरान इसका विरोध क्यों नहीं किया. इस पर ढेबर ने कहा कि उस समय सीएम, कमिश्नर और कलेक्टर के अलावा जनप्रतिनिधियों की नहीं चलती थी. इस वजह से विरोध के बावजूद भी साइकिल ट्रैक को बनाया गया.
ढेबर के बयान पर बीजेपी की चुटकी
एजाज ढेबर के बयान पर बीजेपी ने चुटकी ली है. बीजेपी के प्रदेश प्रवक्ता और नगर निगम रायपुर के पूर्व सभापति रहे संजय श्रीवास्तव ने कहा कि उड़ाने और निपटाने का ही खेल कांग्रेस की सरकार में चल रहा है. साइकिल ट्रैक का निर्माण सड़क पर चलने वाले साइकिल चलाने वालों के लिए किया गया था क्योंकि भारी वाहनों के चलते कई बार साइकिल चालक सड़क हादसे का शिकार हो जाते थे. लेकिन इन लोगों को जागरूक करने की जगह उस साइकिल ट्रैक को ही हटाने की बात कही जा रही है.