रायपुर:रायपुर नगर निगम की तरफ से शहर के बलबीर सिंह जुनेजा इनडोर स्टेडियम में श्रमिक दिवस मनाया गया. इस दौरान शहर के सफाई कर्मियों और कामगारों को मुख्यमंत्री भूपेश बघेल और महापौर के द्वारा सम्मानित किया गया. श्रमिक दिवस के मौके पर नगर निगम द्वारा एक पहल सेवा के नाम से यह कार्यक्रम आयोजित हुआ था. इस कार्यक्रम में शहर के अलग-अलग संस्थाओं से बच्चों और कलाकारों ने सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुतियां दी.
श्रमिक दिवस पर जश्न: सिंगर सहदेव दिरदो के गाने पर रायपुर महापौर एजाज ढेबर थिरके - श्रमिक दिवस पर रायपुर में जश्न
श्रमिक दिवस पर रायपुर में जश्न मनाया गया. इस कार्यक्रम में बचपन का प्यार फेम सिंगर सहदेव दिरदो ने अपनी गायकी से समा बांध दिया. उनके गानों पर रायपुर महापौर एजाज ढेबर जमकर थिरके
मजदूर दिवस पर बोरे बासी उत्सव: सीएम भूपेश बघेल ने मजदूरों के साथ खाई बोरे बासी
मुख्यमंत्री ने किया दिव्यांग और सफाई कर्मचारियों का सम्मान:कार्यक्रम में पहुंचे मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कामगारों का सम्मान किया. साथ ही नगर निगम क्षेत्र के हितग्राहियों को जाति प्रमाण पत्र वितरण, स्ट्रीट वेंडर्स को वेंडर कार्ड और कई दिव्यांग हितग्राहियों को उपकरण भेंट किए. मंच से संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री ने रायपुर शहर के विकास के लिए किए जा रहे कार्यों को लेकर श्रमिक भाई जनों का धन्यवाद दिया. उन्होंने कहा कि "हमारे प्रदेश में जिस तरह से विकास हो रहे हैं इसमें श्रमिकों का बड़ा योगदान है.