छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

राजधानी रायपुर का बाजार हुआ राममय, करोड़ों के व्यापार का अनुमान - बाजार हुआ राममय

Raipur Market Estimated business अयोध्या में भगवान श्री राम की प्राण प्रतिष्ठा को महज 11 दिन ही बचे हैं. ऐसे में राजधानी रायपुर सहित पूरे देश में उत्सव का माहौल है. लोग भगवान श्री राम की पूजा से लेकर सजावट की चीजें खरीदने बाजार की ओर रुख कर रहे हैं, जिससे बाजार की रौनक बढ़ गई है. कारोबारी प्राण प्रतिष्ठा समारोह के दौरान छत्तीसगढ़ में करोड़ों रुपये के कारोबार होने की उम्मीद जता रहे हैं. Ram Mandir

Raipur market estimated
रायपुर का बाजार हुआ राममय

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : Jan 11, 2024, 8:28 PM IST

Updated : Jan 12, 2024, 10:01 PM IST

रायपुर का बाजार हुआ राममय

रायपुर: उत्तर प्रदेश के अयोध्या में भगवान श्री राम की प्राण प्रतिष्ठा 22 जनवरी 2024 को होनी है. अब इस प्राण प्रतिष्ठा के कार्यक्रम को महज 11 दिन ही बचे हैं. ऐसे में राजधानी रायपुर सहित पूरे देश में माहौल राममय हो गया. बाजारों में श्री राम से जुड़े चीजों की मांग बढ़ी है. जिससे दुकानदारों को भी अच्छे ग्राहकी की उम्मीद है. पहले की तुलना में कारोबार काफी बढ़ गया है.

रामलला से जुड़ी चीजों की भारी डिमांड: कनफेडरेशन ऑफ ऑल इंडिया ट्रेडर्स (कैट) और छत्तीसगढ़ चेंबर ऑफ कॉमर्स के कार्यकारी अध्यक्ष विक्रम सिंह देव ने बताया, "हर शहर अयोध्या, घर घर अयोध्या अभियान की शुरुआत की गई है. जिसके बाद से ही रायपुर सहित पूरे प्रदेश के बाजारों में श्रीराम मंदिर का मॉडल, बैच, तोरण टी-शर्ट और दुपट्टा जैसी चीजों का कारोबार तेजी से बढ़ गया है. रायपुर में लगभग 1500 करोड़ रुपए के कारोबार और पूरे छत्तीसगढ़ में लगभग 3000 करोड़ रुपए के कारोबार होने का अनुमान है."

भगवा रंग से सराबोर हुआ बाजार: तोरण और झंडा बेचने वाले दुकानदारों ने बताया कि "भगवान श्री राम के फोटो और श्री राम लिखा हुआ दुपट्टा, टीशर्ट, झंडा, बैच में भगवान के अलग-अलग स्वरूप बने हुए हैं. बाजार में इनकी डिमांड पहले की तुलना में काफी बढ़ गई है. इसलिए राजधानी का बाजार अयोध्या और श्रीराम से जुड़े तोरण, टीशर्ट, राम मंदिर का मॉडल, बैच और दुपट्टा जैसी चीजों से पूरी तरह सज गया है.

सालभर बाजार में रहेगी ऐसी ही तेजी: पिछले कई सालों के इंतजार के बाद भगवान राम की प्राण प्रतिष्ठा 22 जनवरी 2024 को अयोध्या में होने जा रही है. यह एक गौरवशाली क्षण होने के साथ ही हर भारतीय के लिए गर्व का पल होगा. लोग इसे एक पर्व की तरह मना रहे हैं, इसलिए इन चीजों की डिमांड पहले की तुलना में काफी बढ़ी है. इस पूरे साल बाजार में इसी तरह की तेजी रहने की संभावना है.

कचरा बीनने वाली बिहुला देवार को मिला राम में विश्वास का फल,अयोध्या राममंदिर से आया न्यौता
अवध के राम का बस्तर से गहरा नाता, वन गमन के दौरान रामाराम इंजरम पहुंचे थे प्रभु श्रीराम
रामलला प्राण प्रतिष्ठा के दिन छत्तीसगढ़ में दिवाली, सुबह मंदिरों में विशेष पूजा, शाम को गंगा आरती
Last Updated : Jan 12, 2024, 10:01 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details