रायपुर: उत्तर प्रदेश के अयोध्या में भगवान श्री राम की प्राण प्रतिष्ठा 22 जनवरी 2024 को होनी है. अब इस प्राण प्रतिष्ठा के कार्यक्रम को महज 11 दिन ही बचे हैं. ऐसे में राजधानी रायपुर सहित पूरे देश में माहौल राममय हो गया. बाजारों में श्री राम से जुड़े चीजों की मांग बढ़ी है. जिससे दुकानदारों को भी अच्छे ग्राहकी की उम्मीद है. पहले की तुलना में कारोबार काफी बढ़ गया है.
रामलला से जुड़ी चीजों की भारी डिमांड: कनफेडरेशन ऑफ ऑल इंडिया ट्रेडर्स (कैट) और छत्तीसगढ़ चेंबर ऑफ कॉमर्स के कार्यकारी अध्यक्ष विक्रम सिंह देव ने बताया, "हर शहर अयोध्या, घर घर अयोध्या अभियान की शुरुआत की गई है. जिसके बाद से ही रायपुर सहित पूरे प्रदेश के बाजारों में श्रीराम मंदिर का मॉडल, बैच, तोरण टी-शर्ट और दुपट्टा जैसी चीजों का कारोबार तेजी से बढ़ गया है. रायपुर में लगभग 1500 करोड़ रुपए के कारोबार और पूरे छत्तीसगढ़ में लगभग 3000 करोड़ रुपए के कारोबार होने का अनुमान है."