छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

रायपुर मंदिर हसौद मर्डर केस, महिला की हत्या का आरोपी संतु दीवान गिरफ्तार

रायपुर के मंदिर हसौद में महिला के मर्डर का आरोपी गिरफ्तार कर लिया गया है. रायपुर पुलिस ने आरोपी संतु दीवान को गिरफ्तार किया है.

raipur police arrested accused santu dewan
रायपुर मंदिर हसौद थाना

By

Published : Feb 15, 2022, 5:03 PM IST

रायपुर: जिले के मंदिर हसौद थाना अंतर्गत ग्राम खुटेरी के जंगल में महिला की लाश मिली थी. पुलिस ने आरोपी संतु दीवान को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस पूछताछ में हत्या को लेकर चौंकाने वाला खुलासा हुआ है. आरोपी ने बताया कि महिला आरोपी को धमकी देती थी और उसे ब्लैकमेल करती थी. इतना ही नहीं महिला आरोपी पर शारीरिक संबंध बनाने का दबाव डालती थी. जिससे तंग आकर उसने महिला की हत्या कर दी.

जंगल में मिला था महिला का शव

पुलिस को महिला की हत्या की शिकायत 8 फरवरी को मिली थी. महिला के बेटे शैलेन्द्र धीवर ने मंदिर हसौद थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि उसकी मां 8 फरवरी से लापता है. जिसके बाद पुलिस ने इस केस में जांच शुरू की. महिला के बेटे ने बताया कि उसकी मांग आरंग के लिए रवाना हुई थी. लेकिन वह आरंग नहीं पहुंची इसके बाद 9 फरवरी को प्रार्थी को सूचना प्राप्त हुई कि एक महिला का शव थाना मंदिर हसौद क्षेत्रांतर्गत ग्राम खुटेरी जंगल प्लांट में पड़ा हुआ है. पीड़ित ने वहां देखा को उसकी मां का शव पड़ा हुआ था. शॉर्ट पीएम रिपोर्ट में मृतिका की मौत गला दबाने से हुई थी. जिसके बाद पुलिस ने इस केस में जांच तेज कर दी

यूपी को पछाड़कर छत्तीसगढ़ एनकाउंटर में टॉप, जानिये किस स्टेट की क्या है पोजीशन

सायबर सेल एवं थाना मंदिर हसौद की संयुक्त टीम द्वारा अज्ञात आरोपी की पतासाजी शुरू की गई. टीम द्वारा घटना स्थल का निरीक्षण कर घटना के संबंध में प्रार्थी एवं आसपास के लोगों से विस्तृत पूछताछ की गई. घटना स्थल और उसके आसपास लगे सीसीटीवी के फुटेज को खंगाला कया. अज्ञात आरोपी की पतासाजी के संबंध में मुखबिर को भी लगाया गया. पुलिस को सूचना मिली की महिला को अंतिम बार संतु दीवान के साथ देखा गया. जिसके बाद पुलिस और साइबर सेल की टीम ने संतुराम दीवान को हिरासत में लेकर सख्ती से पूछताछ की. तो उसने अपना जुर्म स्वीकार कर लिया. संतुराम ने बताया कि उसने महिला की गला दबाकर हत्या की और फिर फरार हो गया

ABOUT THE AUTHOR

...view details