रायपुर मंडी भाव टुडे: टमाटर के दाम छू रहे आसमान, फल हुए सस्ता - vegetable price in raipur
Raipur market price: रायपुर की थोक मंडी में मौसम में बदलाव के साथ ही फलों और सब्जियों के दाम भी घट-बढ़ रहे हैं. आज सब्जियों के दाम कुछ सस्ते हुए हैं. टमाटर के दाम अभी भी आसमान छू रहे हैं.
रायपुर मंडी भाव टुडे
By
Published : May 30, 2022, 11:01 AM IST
रायपुर:गर्मी बढ़ने के साथ ही सब्जियों के दाम भी बढ़ने लगे हैं. रायपुर थोक मंडी में मौसमी सब्जियां काफी सस्ती चल रही है. लेकिन टमाटर के दाम हाई हैं. भिंडी, बरबटी, प्याज सस्ती चल रही है. लौकी के दाम गुरुवार से दुगने हो गए हैं. हरी मिर्च भी सस्ती हो गई है. पत्तेदार सब्जियां महंगी चल रही है. मौसमी फलों को छोड़कर बाकी फलों के दाम ज्यादा है. देखिए रायपुर की थोक मंडी में सब्जियों और फलों के दाम क्या है. (Raipur Mandi Bhav Today)
यह भी पढ़ें: Raipur Mandi Bhav Today: रायपुर की मंडी में सब्जी और फलों के दाम
रायपुर में सब्जियों के दाम (vegetable price in raipur)