रायपुर मंडी भाव टुडे: आज खरीद लें सब्जियां, कल बढ़ ना जाए दाम - Fruit Price in Raipur
Raipur market price: रायपुर की थोक मंडी में मौसम में बदलाव के साथ ही फलों और सब्जियों के दाम भी घट-बढ़ रहे हैं. आज सब्जियों के दाम स्थिर बने हुए हैं. फलों में सीजनल फ्रूट तरबूज और खरबूज के दाम सस्ते हैं.
रायपुर मंडी भाव टुडे
By
Published : Apr 17, 2022, 1:41 PM IST
रायपुर:गर्मी बढ़ने के साथ ही सब्जियों के दाम भी बढ़ने लगे हैं. रायपुर थोक मंडी में आलू 25 रुपये प्रति किलो बिक रहा है. टमाटर के दाम भी बढ़ गए हैं. गोभी का रेट भी हाई है. गर्मी को देखते हुए धनिया, नींबू के रेट में तेजी है. फलों के दाम मार्केट में काफी हाई चल रहे हैं. गर्मी से बचने के लिए पत्तेदार सब्जियां इस समय ज्यादा खा सकते हैं. इनके दाम भी कम है और इनमें क्वॉलिटी भी ज्यादा है. देखिए रायपुर की सब्जी मंडी में क्या है सब्जियों और फलों के रेट. (Raipur Mandi Bhav Today)