Raipur Mandi Bhav: रायपुर में सब्जी और फलों के ताजा भाव - Vegetable and fruit prices in Chhattisgarh
Raipur Sabzi Mandi Rate Today रायपुर मंडी में फल सब्जी के दाम में उतार चढ़ाव है. आज सब्जी के दाम काफी महंगे हैं. सिर्फ प्याज और आलू के दाम कम है. बाकी सभी सब्जियों के रेट आसमान छू रहे हैं. chhattisgarh news
रायपुर मंडी भाव
By
Published : Sep 21, 2022, 8:00 AM IST
रायपुर:छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर की सब्जी मंडी में सब्जियों के दाम काफी महंगे है. टमाटर, करेला, शिमलामिर्च, बरबटी, भिंडी सभी के रेट हाई है. पत्तेदार सब्जियां भी महंगी हो गई है. धनिया पत्ती 150 रुपये किलो चल रहा है. नींबू 10 का 3 मिल रहा है. कुंदरू भी 60 रुपये किलो मिल रहा है. vegetable price in raipur