छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

रायपुर: गोल्ड मेडलिस्ट है ये छात्रा फिर भी कॉलेज ने बिना कॉपी जांचे किया फेल, जोगी ने की मुलाकात - अजीत जोगी

बालोद की रहने वाली अनम अली ने एलएलबी की पढ़ाई की है. छात्रा ने आरोप लगाया है कि उसकी कॉपी जांचे बिना ही कॉलेज प्रबंधन ने उसे फेल कर दिया. छात्रा ने सूचना के अधिकार के तहत मिली कॉपी को भी दिखाया कि कैसे यूनिवर्सिटी ने उसके साथ अन्याय किया है.

छात्रा की कापी जांचे बिना किया गया फेल

By

Published : Mar 29, 2019, 8:10 AM IST

Updated : Mar 29, 2019, 12:54 PM IST

रायपुर: राजधानी के एक लॉ कॉलेज पर एक छात्रा की कॉपी जांचे बिना ही उसे फेल कर देने का आरोप लगा है. मामले का खुलासा तब हुआ जब पीड़ित छात्रा ने सूचना के अधिकार के तहत जानकारी मांगी. छात्रा बालोद से रायपुर लॉ की पढ़ाई करने आई थी. इस मामले के तहत जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ सुप्रीमो अजीत जोगी ने छात्रा से मुलाकात की.

वीडियो.


बालोद की रहने वाली अनम अली ने एलएलबी की पढ़ाई की है. छात्रा ने आरोप लगाया है कि उसकी कॉपी जांचे बिना ही कॉलेज प्रबंधन ने उसे फेल कर दिया. छात्रा ने सूचना के अधिकार के तहत मिली कॉपी को भी दिखाया कि कैसे यूनिवर्सिटी ने उसके साथ अन्याय किया है.


री-चेकिंग में कॉपी डालने के बाद भी नहीं मिला न्याय
पीड़ित छात्रा ने बताया कि फेल होने के बाद जब उसने री-चेकिंग के लिए पंडित रविशंकर शुक्ला विश्वविद्यालय में अप्लाई किया, तो प्रबंधन ने कॉपी गुम होने की बात कही और आज तक उन्हें गुमराह किया जाता रहा. थक हारकर पीड़ित छात्रा ने बूढ़ा पारा मेंपरिजनों के साथ घंटों धरना दिया और न्याय की गुहार लगाई. छात्रा को 4 साल हो गए फर्स्ट इयर की परीक्षा क्लियर किए और ढ़ाई साल हो गए तीसरे सेमेस्टर का इग्जाम दिए.


छात्रा से मिले जोगी
छात्रा के साथ हुए अन्याय की खबर मिलते ही पूर्व मुख्यमंत्री और जनता कांग्रेस के सुप्रीमो अजीत जोगी पीड़ित छात्रा से मिलने पहुंचे. जोगी ने कहा कि 'बच्ची के साथ अन्याय हुआ है और इसे न्याय मिलना चाहिए'.
जोगी ने पंडित रविशंकर शुक्ल विश्वविद्यालय के कुलपति और कुलसचिव से छात्रा को जल्द न्याय दिये जाने के लिए बात भी की.

Last Updated : Mar 29, 2019, 12:54 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details