रायपुर: केंद्र सरकार ने कचरा मुक्त शहरों की स्टार रेटिंग की सूची जारी की जिसमें छत्तीसगढ़ के अंबिकापुर शहर को स्वच्छता के मामले में एक बार फिर 5 स्टार रेटिंग मिली है. वहीं राज्य के 9 शहरों को बारसूर, भिलाई, बिलासपुर, जशपुर, नरहरपुर, पाटन, रायगढ़, राजनंदगांव, सरगांव क्षेत्रों को 3 स्टार दिया गया है. साथ ही 5 शहरों को 1 स्टार की रेटिंग मिली है. लेकिन इन सब के बीच रायपुर शहर गार्बेज फ्री सिटी की रेटिंग से गायब है.
महापौर एजाज ढेबर ने बताया कि ओडीएफ में प्रदेश की हमें अच्छी रैंकिंग मिली है. महापौर ने कहा कि ये जो सर्वे है उसमें रायपुर को लेकर कहीं ना कहीं राजनीति भी हुई है. अगर रायपुर राजनीति का शिकार नहीं होता तो हमें भी अच्छी रैंकिंग आती. एजाज ढेबर ने बताया कि शहर से निकलने वाले कचरे का एग्रीगेशन नहीं कर पाना रायपुर के लिए सबसे बड़ा माइनस प्वाइंट साबित हुआ है. साथ ही डंपिंग ग्राउंड भी रैकिंग में पिछड़ने का एक बड़ा कारण है. मेयर ने कहा कि आने वाले साल में रायपुर शहर को 5 स्टार जरूर मिलेगा.
नेता प्रतिपक्ष ने साधा निशाना