छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

ATM में रकम जमा करने के नाम पर महिलाओं को ठगने वाला आरोपी गिरफ्तार - Interstate accused arrested for cheating women

बैंक और एटीएम मशीन में रकम जमा करने के नाम पर ठगी करने वाले अंतर्राज्यीय आरोपी राज कुमार को पकड़ने में पुलिस ने सफलता पाई है. आरोपी पूरे देश भर में घूम-घूम कर बैंक और एटीएम मशीन में रकम जमा करने के नाम पर ठगी की घटनाओं को अंजाम देता था.

raipur-interstate-accused-arrested-for-cheating-women-in-the-name-of-depositing-money-in-atm
ठगी का आरोपी गिरफ्तार

By

Published : Mar 18, 2021, 12:07 AM IST

रायपुर: बैंक और एटीएम मशीन में रकम जमा करने के नाम पर ठगी करने वाले अंतर्राज्यीय आरोपी राज कुमार को पकड़ने में पुलिस ने सफलता पाई है. आरोपी पूरे देश भर में घूम-घूम कर बैंक और एटीएम मशीन में रकम जमा करने के नाम पर ठगी की घटनाओं को अंजाम देता था.

ठगी का आरोपी गिरफ्तार

आरोपी ने एटीएम में पैसा जमा करने का दिया झांसा

सांकरा थाना, धरसींवा की रहने वाली सुनीता देवी ने थाना मौदहापारा में रिपोर्ट दर्ज कराई थी. 9 नवंबर 2020 को अपने पति के बैंक खाता में 93,000 रुपए जमा करने के लिये स्टेट बैंक ऑफ इंडिया के जय स्तंभ चौक ब्रांच में आई थी. इस पर एक व्यक्ति उसके पास आकर बाहर बैंक के एटीएम में पैसा जमा कर देने का झांसा दिया.

महिला से पैसों की ठगी

प्रार्थिया उसी व्यक्ति के साथ एटीएम बूथ गई, जहां उस व्यक्ति ने प्रार्थिया के हाथ में रखे बैंक की पर्ची और पैसों को ले लिया और उसके पति के खाते में पैसे डालने की बजाए अपने खाते में पैसा डाल लिया. इसका खुलासा घर पर पति को पर्ची दिखाने पर हुई. इस पर महिला की रिपोर्ट पर अज्ञात आरोपी के विरूद्ध थाना मौदहापारा में अपराध 420 के तहत मामला दर्ज किया गया था.

खुड़मुड़ा हत्याकांड का जल्द होगा खुलासा- गृहमंत्री ताम्रध्वज साहू

रायपुर स्टेशन से आरोपी गिरफ्तार

ठगी की घटना को गंभीरता से लेते हुए वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देश पर सायबर सेल एवं थाना मौदहापारा की संयुक्त टीम ने अज्ञात आरोपी पतासाजी शुरू कर प्रार्थिया से विस्तृत पूछताछ और बैंक के अंदर व वाहर लगे सीसीटीवी कैमरों के फुटेजों को देखने के बाद अज्ञात आरोपी को पहचानने का प्रयास किया गया. इस दौरान आरोपी की उपस्थिति पुनः रायपुर में होना पाया जाने पर उसे रेलवे स्टेशन पास पकड़ने में सफलता पाई.

झारखंड का रहने वाला है आरोपी

पूछताछ में आरोपी ने अपना नाम राजकुमार कर निवासी धनबाद, झारखण्ड का होना बताया. आरोपी ने इस तरह की घटना पूरे देश में घूम-घूम कर अंजाम देना बताया. आरोपी को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से नगदी 6,100 रुपए, आधार कार्ड, अलग – अलग बैंकों के 7 एटीएम कार्ड और एक मोबाइल फोन जब्त किया गया. आरोपी के विरूद्ध थाना मौदहापारा में अग्रिम कार्रवाई की गई. साथ ही आरोपी से इस तरह की अन्य घटना के संबंध में भी विस्तृत पूछताछ की जा रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details