रायपुर: बैंक और एटीएम मशीन में रकम जमा करने के नाम पर ठगी करने वाले अंतर्राज्यीय आरोपी राज कुमार को पकड़ने में पुलिस ने सफलता पाई है. आरोपी पूरे देश भर में घूम-घूम कर बैंक और एटीएम मशीन में रकम जमा करने के नाम पर ठगी की घटनाओं को अंजाम देता था.
आरोपी ने एटीएम में पैसा जमा करने का दिया झांसा
सांकरा थाना, धरसींवा की रहने वाली सुनीता देवी ने थाना मौदहापारा में रिपोर्ट दर्ज कराई थी. 9 नवंबर 2020 को अपने पति के बैंक खाता में 93,000 रुपए जमा करने के लिये स्टेट बैंक ऑफ इंडिया के जय स्तंभ चौक ब्रांच में आई थी. इस पर एक व्यक्ति उसके पास आकर बाहर बैंक के एटीएम में पैसा जमा कर देने का झांसा दिया.
महिला से पैसों की ठगी
प्रार्थिया उसी व्यक्ति के साथ एटीएम बूथ गई, जहां उस व्यक्ति ने प्रार्थिया के हाथ में रखे बैंक की पर्ची और पैसों को ले लिया और उसके पति के खाते में पैसे डालने की बजाए अपने खाते में पैसा डाल लिया. इसका खुलासा घर पर पति को पर्ची दिखाने पर हुई. इस पर महिला की रिपोर्ट पर अज्ञात आरोपी के विरूद्ध थाना मौदहापारा में अपराध 420 के तहत मामला दर्ज किया गया था.