रायपुर :भाजपा 17 सितंबर से सेवा ही समर्पण (Service Is Dedication) नाम से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का 71वां जन्मदिवस (Prime Minister Narendra Modi 71st Birthday) मना रही है. इसके तहत 20 दिन के विभिन्न कार्यक्रम ऑर्गेनाइज किये गए हैं. सेवा ही समर्पण अभियान के तहत एक दिवसीय कार्यक्रम में शामिल होने के लिए आज केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण (Union Finance Minister Nirmala Sitharaman) रायपुर पहुंची. एयरपोर्ट पर वित्तमंत्री का स्वागत करने के लिए भाजपा प्रदेश अध्यक्ष विष्णुदेव साय, वरिष्ठ नेता राजेश मूणत, रायपुर दक्षिण विधायक बृजमोहन अग्रवाल और भाजपा प्रवक्ता संजय श्रीवास्तव सहित भाजपा कार्यकर्ता एयरपोर्ट पर मौजूद रहे.
एयरपोर्ट पर स्वागत के बाद केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण सीधे भाजपा प्रदेश कार्यालय पहुंची, जहां उन्होंने पत्रकारों के साथ चर्चा की. केंद्रीय वित्त मंत्री ने कहा कि आज भाजपा के कार्यकर्ता के नाते में रायपुर आई हूं. सेवा ही समर्पण कार्यक्रम में हम सभी मंत्री शामिल हो रहे हैं. डोनेशन, वैक्सीनेशन और सेवा के जो अच्छे काम हो रहे हैं, उसमें हम शामिल हो रहे हैं. हर एक मोर्चा के लोगों ने मेरा तहे दिल से स्वागत किया है. इस प्रेस वार्ता के द्वारा केंद्र सरकार ने जो छत्तीसगढ़ को उपलब्धियां दी हैं, उसके बारे में जानकारी बताना चाहती हूं.
लोगों को सक्षम बनाना मोदी सरकार का उद्देश्य
2014 से 2019 तक और 2019 से अब तक देश में प्रधानमंत्री के सबका साथ, सबका विकास, सबका विश्वास और सब का प्रयास को लेकर विकास हर स्थान में पहुंचाने की ओर हम बढ़ रहे हैं. मोदी सरकार का उद्देश्य लोगों को सक्षम बनाना है न कि उन्हें मुफ्त में राशि और सुविधाएं उपलब्ध कराना. अलग-अलग योजनाओं के माध्यम से हमने हर गरीब और हर जाति वर्ग को लाभ पहुंचाने का काम किया है. चाहे वह स्टैंड अप इंडिया हो, इमरजेंसी क्रेडिट गारंटी, पीएम स्ट्रीट वेंडर, पीएम सम्मान निधि योजना या फिर प्रधानमंत्री जन-धन योजना सब के माध्यम से हमने गरीबों तक लाभ पहुंचाया है.