छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

लॉकडाउन के दौरान रायपुर IIM के स्टूडेंट्स का हुआ प्लेसमेंट - कोरोना वायरस लॉकडाउन

कोरोना संकट की इस घड़ी में एक तरफ जहां नौकरी की किल्लत हो गई है. वहीं रायपुर (IIM) ने इससे परे हटकर अपने स्टूडेंट्स को जॉब दिलाने में सफलता पाई है. इस पर स्टूडेंट्स ने ETV भारत से अपने अनुभव साझा किए हैं.

IIM students got placed
IIM रायपुर

By

Published : May 25, 2020, 12:05 PM IST

रायपुर:COVID-19 की मार हर क्षेत्र में देखने लगी है. इसके चलते बड़े-बड़े संस्थानों में भी असर दिख रहा है. कई लोगों को अपनी नौकरियों से हाथ धोना पड़ रहा है. इस बुरे दौर में छत्तीसगढ़ की एक संस्थान ने उम्मीद की एक नई रोशनी जगाई है. इंडियन इंस्टिट्यूट ऑफ़ मैनेजमेंट रायपुर पीजीपी 2018-20 के 191 स्टूडेंट के लिए आयोजित कैंपस भर्ती प्रक्रिया में 150 से ज्यादा कंपनियों ने हिस्सा लिया है.

IIM के स्टूडेंट्स का प्लेसमेंट

ये खबर देशभर के युवाओं में संभावनाओं की नई रोशनी फैला सकती है. आईआईएम (IIM) रायपुर में इस बार 46 लाख तक के पैकेज में इंस्टीट्यूट के स्टूडेंट्स को जॉब ऑफर किया गया है.

स्टूडेंट्स ने साझा किए अनुभव

प्लेसमेंट पाने वाले स्टूडेंट भी बेहद खुश नजर आ रहे हैं. इसके लिए उन्होंने आईआईएम (IIM) प्रबंधन, वहां पढ़ाने वाले प्रोफेसरों और सहयोगियों का आभार व्यक्त किया है. ऑस्ट्रेलिया और भारत के दूसरे राज्यों से ETV भारत को भेजे अपने वीडियो में इन स्टूडेंट ने आईआईएम (IIM) में बिताए समय और अपने अनुभव को साझा किया.

पिछले साल के मुकाबले 15% का ग्रोथ

प्लेसमेंट कमेटी के अध्यक्ष प्रोफेसर सत्यसिबा दास ने बताया कि इस साल औसत वेतन पैकेज 15 लाख 20 हजार तक रहा. जबकि पिछले साल ये आंकड़ा 14 लाख 78 हजार था. यहां के स्टूडेंट को 46 लाख रुपए सैलरी प्रतिवर्ष के साथ अंतरराष्ट्रीय प्लेसमेंट का ऑफर भी मिला है. ज्यादातर ऑफर कंसलटिंग, बैंकिंग, फाइनेंशियल सर्विस, मैन्यूफैक्चरिंग, एनालिटिक्स और हेल्थ केयर सेक्टर से आए हैं. इंडियन इंस्टिट्यूट ऑफ मैनेजमेंट (IIM) रायपुर पीजीपी 2018 -20 के 191 स्टूडेंट के लिए आयोजित इस कैंपस भर्ती प्रक्रिया में 150 से ज्यादा कंपनियों ने हिस्सा लिया था.

पढ़ें:सराफा बाजार में लौट रही रौनक, धीरे-धीरे रफ्तार पकड़ रहा बाजार

बड़ी कंपनियों ने ऑफर किया जॉब

आईआईएम (IIM) रायपुर को 10 साल होने जा रहा है. हर साल की तरह इस साल भी बिरला, अल्ट्राटैक, अमेजॉन इंडिया, टाटा स्टील, वेदांता लिमिटेड जैसी बड़ी कंपनियां ने यहां के स्टूडेंट्स के साथ काम करने की रुचि दिखाई है. 2019-21 पीजीपी बैच के कुल 269 स्टूडेंट ने इस भर्ती प्रक्रिया में हिस्सा लेकर अपना जॉब पक्का किया है. 8 हफ्ते के समर इंटर्नशिप के लिए स्टूडेंट्स को 3 लाख 91 हजार की पेशकश की गई है. इंटर्नशिप के लिए औसत पैकेज 88 हजार रहा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details