रायपुर: 12 मई को रायपुर में स्वामी विवेकानंद एयरपोर्ट पर हेलीकॉप्टर क्रैश में मारे गए पायलट कैप्टन गोपाल कृष्ण पंडा को सीएम भूपेश बघेल ने श्रद्धांजलि अपर्ति की है. इस हादसे में पायलट गोपाल कृष्ण पंडा और कैप्टन एपी श्रीवास्तव की मौत हो गई थी.
मौलश्री विहार में दिवगंत पायलट पंडा के घर पहुंचे सीएम बघेल: अब से थोड़ी देर पहले सीएम भूपेश बघेल दिवगंत कैप्टन गोपाल कृष्ण पंडा के रायपुर स्थित आवास मौलश्री विहार पहुंचे. उन्होंने वहां पहुंचकर कैप्टन पंडा की फोटो पर श्रद्धांजलि सुमन अर्पित किए. सीएम ने उन्हें याद किया और उनको नमन किया. इस दौरान सीएम भूपेश बघेल ने पंडा के परिजनों से मुलाकात की और उन्हें ढांढस बंधाया. सीएम ने शोक संतप्त परिवार के प्रति संवेदनाएं व्यक्त की है.
गोपाल कृष्ण पंडा के परिजनों से बात करते सीएम बघेल
सीएम के साथ विधायक कुलदीप जुनेजा और कई अधिकारी रहे मौजूद: सीएम बघेल के साथ इस मौके पर छत्तीसगढ़ गृह निर्माण मंडल के अध्यक्ष और क्षेत्रीय विधायक कुलदीप जुनेजा, मुख्यमंत्री के अपर मुख्य सचिव सुब्रत साहू और सचिव सिद्धार्थ कोमल सिंह परदेशी भी मौजूद थे. सभी ने पंडा को याद किया और उनको नमन किया. इस आक्समिक हादसे से पूरा छत्तीसगढ़ गम में डूबा हुआ है. गोपाल कृष्ण पंडा को याद कर हर कोई भावुक है.
दिवंगत गोपाल कृष्ण पंडा की तस्वीर ये भी पढ़ें:ब्लैक बॉक्स से खुलेगा रायपुर हेलीकॉप्टर क्रैश का राज, हादसे के बाद गहराया अगस्ता हेलीकॉप्टर खरीदी विवाद
कब हुआ था हादसा:12 मईगुरुवार रात प्रशिक्षण के दौरान रायपुर के स्वामी विवेकानंद एयरपोर्ट (Swami Vivekananda Airport of Raipur) पर अगस्ता हेलीकॉप्टर क्रैश हुआ. रात 9 बजकर 10 मिनट पर हेलीकॉप्टर लैंडिंग के वक्त जमीन से टकरा गया. जमीन पर टकराते ही हेलीकॉप्टर कई टुकड़ों में बंट गया. इस हेलीकॉप्टर में उस वक्त कैप्टन गोपाल पंडा और कैप्टन एपी श्रीवास्तव सवार थे. दुर्घटना के बाद दोनों काफी समय तक फंसे रहे. रेस्क्यू टीम ने मौके पर पहुंचकर दोनों को बाहर निकालकर अस्पताल पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया.
हेलीकॉप्टर में तकनीकी खराबी को बताई गई हादसे की शुरुआती वजह :शुरुआती जानकारी के मुताबिक दोनों पायलट ट्रेनिंग के लिए हेलीकॉप्टर को उड़ा रहे थे. तभी हेलीकॉप्टर के इंजन से धुआं निकलने लगा. आग लगने की संभावना को देखते हुए पायलट और को-पायलट ने हेलीकॉप्टर को जल्दी से नीचे उतारना ही मुनासिब समझा. लेकिन हेलीकॉप्टर को संभालना मुश्किल हो रहा था. इसलिए वो तेजी से नीचे आया और लैंडिंग से पहले ही जमीन से टकराकर क्रैश हो गया
ये भी पढ़ें:हेलीकॉप्टर क्रैश मामले की जांच के लिए DGCA टीम पहुंची रायपुर
ब्लैक बॉक्स से हादसे के कारणों का पता चलेगा: रायपुर हेलीकॉप्टर क्रैश केस की जांच के लिए 13 मई को दिल्ली से डीजीसीए की टीम रायपुर पहुंची है. इस टीम में डायरेक्टर इन्वेस्टिगेटर और डायरेक्टर इंटेलिजेंस समेत 10 सदस्य शामिल थे. हेलीकॉप्टर में मिले ब्लैक बॉक्स के अंदर आखिरी बातचीत का रिकॉर्ड रहता है. जिससे इस हादसे के कारणों का खुलासा हो सकता है. ब्लैक बॉक्स का उपयोग फ्लाइट और हेलीकॉप्टर की दुर्घटना का पता लगाने के लिए किया जाता है. हवाई जहाज, हेलीकॉप्टर या चॉपर जब उड़ान पर रहता है तो उसकी सारी गतिविधियां इस ब्लैक बॉक्स में रिकॉर्ड होती है. इसे फ्लाइट डाटा रिकॉर्डर भी कहा जाता है. अब इससे हादसे की वजह का पता चल सकेगा.