रायपुर :मेडिकल और नॉन मेडिकल स्टाफ के 202 अस्थायी पदों (Raipur Health Department Recruitment for 202 Temporary Posts) पर मंगलवार को भर्ती की जानी थी. इसके लिए जिला स्वास्थ्य कार्यालय में हजारों अभ्यर्थी पहुंचे. इस प्रक्रिया का पहला दिन है. भीड़ इतनी ज्यादा थी कि जिला स्वास्थ्य कार्यालय में लोगों के खड़े होने तक की जगह नहीं थी. वहीं पार्किंग की व्यवस्था भी नहीं होने से सड़कों पर भीड़ जमा हो गई थी. इस कारण आने-जाने वालों को भी काफी परेशानी का सामना करना पड़ा.
इंटरव्यू देने जुटे हजारों अभ्यर्थी, भीड़ इतनी कि सिर्फ फॉर्म देकर लौटा दिया
आज इंटरव्यू का पहला दिन था. इंटरव्यू के लिए जिला स्वास्थ्य कार्यालय पहुंचे अभ्यर्थियों की भीड़ देखते हुए उन्हें सिर्फ फॉर्म देकर लौटा दिया गया. अब यह इंटरव्यू बुधवार को होगा.
जांजगीर चांपा में गोधना अनुदान प्राप्त स्कूल में फर्जी भर्ती का खुलासा
स्वास्थ्य विभाग के इन 202 अस्थायी पदों पर निकली है भर्ती
बता दें कि रायपुर स्वास्थ्य विभाग ने 202 अस्थायी पदों पर भर्ती निकाली (Raipur Health Department Recruitment for 202 Temporary Posts) है. इन पदों में डॉक्टर, मेडिकल स्टाफ, डेंटिस्ट, हॉस्पिटल मैनेजर, स्टोर इंचार्ज, नर्सिंग स्टाफ, हाउसकीपिंग सुपरवाइजर, टेलीफोन ऑपरेटर और सिक्योरिटी गार्ड जैसे पद शामिल हैं. इंटरव्यू के लिए चीफ मेडिकल ऑफिसर के दफ्तर में हर दिन सुबह 11 से दिन के एक बजे तक का समय दिया गया है. इन पदों का वेतन 9 हजार से लेकर 2 लाख रुपये तक है. इसके लिए कोई आखिरी तारीख अभी तय नहीं की गई है. वहीं पोस्ट के लिए एज कैटेगरी 18 से 64 साल तक रखी गई है. अलग-अलग पदों के लिए 10वीं पास से लेकर एमबीबीएस तक के अभ्यर्थी आवेदन कर सकते हैं.