रायपुर:पिछले कुछ दिनों से सर्राफा बाजार में लगातार सोने और चांदी के दाम घट बढ़ रहे हैं. आज सोने के दाम में 200 रुपए की गिरावट दर्ज की गई है. चांदी के दाम में 100 की गिरावट दर्ज की गई. 24 कैरेट सोने का दाम 53200 रुपये प्रति 10 ग्राम है. चांदी के दाम 63,400 रुपये प्रति किलो है. 22 कैरेट सोने का दाम 48,950 रुपये प्रति 10 ग्राम है. 20 कैरेट सोने का दाम 44,700 रुपये प्रति 10 ग्राम है. वहीं रायपुर सराफा एसोसिएशन के अध्यक्ष हरक चंद मालू ने बताया कि सर्राफा बाजार में सोने और चांदी के दाम स्थिर बने हुए हैं. अक्षय तृतीया के दौरान भी सर्राफा बाजार में अच्छा व्यवसाय हुआ. इन दिनों शादी विवाह का सीजन चल रहा है. ग्राहक भी दुकानों में पहुंच रहे हैं. अच्छा व्यापार हो रहा है. (raipur Gold silver price today)
यह भी पढ़ें:GOLD SILVER PRICE TODAY: चांदी की कीमत में 900 की गिरावट, सोने के दाम स्थिर
ऐसे तय होती है सोने की कीमत:ज्यादातर सोने की ज्वेलरी 22 कैरेट (22 Carat Gold) में बनती है. इसी के आधार पर ज्वैलरी की कीमत भी तय होती है. गोल्ड ज्वेलरी की कीमत सोने की बाजार कीमत के साथ-साथ सोने की शुद्धता, मेकिंग चार्ज, सोने का वजन और जीएसटी के (GST on Gold) आधार पर तय होती है. गहने की कीमत = एक ग्राम सोने की कीमत x सोने के गहने का वजन + मेकिंग चार्ज प्रति ग्राम + जीएसटी के आधार पर निकाली जाती है. सोने की ज्वैलरी खरीदने पर इसकी कीमत और मेकिंग चार्ज पर 3 फीसदी का गुड्स एंड सर्विस टैक्स (GST) लगता है.