रायपुर: बजट के बाद से सोने चांदी के दाम में उथल पुथल का क्रम चल रहा है. 10 फरवरी को रायपुर में 24 कैरेट सोने का रेट 56470 रुपए और 22 कैरेट सोने का दाम 53930 रुपए प्रति 10 ग्राम है. चांदी 73500 रुपए प्रति किलो है. आने वाले दिनों में सोने चांदी के दाम में और बढ़ सकते हैं. गोल्ड ज्वेलर महंगे होंगे. मुंबई में 24 कैरेट सोने प्रति 10 ग्राम 59155 रुपए पर बना हुआ है. वहीं 22 कैरेट का रेट 52433 रुपए है. दिल्ली में 24 कैरेट सोने का रेट प्रति 10 ग्राम 59215 रुपए, कोलकाता में 59140 रुपए, चेन्नई में 57360, बेंग्लुरु में 57240, हैदराबाद में 59190, अहमदाबाद में 59265 रुपए है.
जनिए कैसे तय होती है गोल्ड ज्वेलरी की कीमत:आमतौर पर गोल्ड ज्वेलरी 22 कैरेट सोने से बनाई जाती है. इसके मुताबिक ही गहनों की कीमत भी तय होती है. ज्वेलरी की कीमत गोल्ड रेट, सोने की शुद्धता, मेकिंग चार्ज, सोने के वजन और जीएसटी के आधार पर तय होती है. गोल्ड ज्वेलरी खरीदने पर इसकी कीमत और मेकिंग चार्ज पर 3 फीसदी का गुड्स एंड सर्विस टैक्स (जीएसटी) भी अदा करना पड़ता है.