रायपुर:पिछले कुछ दिनों से लगातार सोने और चांदी के दाम बढ़ रहे हैं. बाजार खुलने के बाद रायपुर सराफा बाजार में 24 कैरेट सोने का दाम प्रति ग्राम 5594 है. 55940 रुपये प्रति 10 ग्राम है. 22 कैरेट सोने का दाम 53280 रुपये प्रति 10 ग्राम है. 1 ग्राम गोल्ड की कीमत 5328 रुपये है. चांदी 1 ग्राम 74.7 है. प्रति किलो 74700 रुपये हैं जबकि सोमवार को चांदी के दाम 74300 रुपये किलो था. रायपुर के सराफा व्यापारी मुकेश चोपड़ा ने बताया "शादी ब्याह के सीजन के कारण सराफा बाजार में रौनक है. इस समय सोना और चांदी के दाम में मामूली बढ़त हो रही है लेकिन आगे और ज्यादा बढ़ सकता है. "
ऐसे तय होती है सोने की कीमत:ज्यादातर सोने की ज्वेलरी 22 कैरेट में बनती है. इसी के आधार पर ज्वेलरी की कीमत भी तय होती है. गोल्ड ज्वेलरी की कीमत सोने की बाजार कीमत के साथ-साथ सोने की शुद्धता, मेकिंग चार्ज, सोने का वजन और जीएसटी के आधार पर तय होती है. गहने की कीमत = एक ग्राम सोने की कीमत x सोने के गहने का वजन + मेकिंग चार्ज प्रति ग्राम + जीएसटी के आधार पर निकाली जाती है. सोने की ज्वैलरी खरीदने पर इसकी कीमत और मेकिंग चार्ज पर 3 फीसदी का गुड्स एंड सर्विस टैक्स (GST) लगता है.
Petrol Diesel Price Chhattisgarh: छत्तीसगढ़ में पेट्रोल डीजल के दाम