Cash Seized In Raipur: छत्तीसगढ़ में चुनाव से पहले कैश की जब्ती, रायपुर में 34 लाख रुपये से अधिक रकम बरामद, आजाद चौक पुलिस की कार्रवाई - रायपुर पुलिस
Cash Seized In Raipur छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव से पहले रायपुर पुलिस ने सिक्योरिटी टाइट कर दी है. शहर में नाकेबंदी की गई है. कई चेकपोस्ट बनाए गए हैं. लगातार वाहनों की चेकिंग में पुलिस को बड़ी सफलता मिल रही है. शनिवार को रायपुर पुलिस ने 34 लाख रुपये से ज्यादा कैश जब्त किए हैं. Raipur Election News
रायपुर: छत्तीसगढ़ में दो चरणों में चुनाव होने हैं. इसके लिए 9 अक्टूबर से पूरे राज्य में आचार संहिता लग गई है. राजनाधी रायपुर में निर्वाचन आयोग के साथ साथ रायपुर पुलिस भी हरकत में है. पहले चरण के चुनाव से पहले रायपुर पुलिस ने 34 लाख से अधिक रकम जब्त किया है. कुल जब्त की गई रकम 34 लाख 67 हजार रुपये है. केस को आयकर विभाग को सौंपा गया है.
आजाद चौक पुलिस ने की कार्रवाई: शनिवार शाम को आजाद चौक पुलिस ने ये कार्रवाई की है. थाना क्षेत्र के तेलगानी नाके के पास चेकिंग में 34 लाख रुपये से ज्यादा कैश बरामद हुआ है. आरोपी दोपहिया वाहन से कैश लेकर जा रहा था. तभी पुलिस ने उसे धर दबोचा. आरोपी का नाम हेमंत मेघानी बताया जा रहा है. इस केस में पुलिस ने धारा 102 के तहत कार्रवाई शुरू कर दी है.
34 लाख से ज्यादा कैश जब्त
"आचार संहिता लगने के बाद से पुलिस अलर्ट मोड में है. हर आने जाने वालों की सघन चेकिंग की जा रही है. अवैध शराब का परिवहन, कैश, और अन्य सामान की जब्ती की जा रही है. जिसका इस्तेमाल चुनाव में किया जा सकता हो. इसी के तहत आजाद चौक थाना क्षेत्र में दुपहिया वाहन से जा रहे हेमंत मेघानी को पकड़ा गया. जब उसकी जांच की गई तो उसके पास से 34 लाख 67 हजार रुपये बरामद किए गए हैं. धारा 102 के तहत कार्रवाई की गई है. आरोपी कैश से संबंधित कोई भी दस्तावेज पेश नहीं कर पाया": लखन पटले, एडिशनल एसपी, रायपुर सिटी
पुलिस ने आरोपी के बारे में दी जानकारी: पुलिस ने आरोपी के बारे में जानकारी दी है. एडिशनल एसपी लखन पाटले ने बताया कि हेमंत मेघानी पुरानी बस्ती रायपुर का रहने वाला है. उसके पास मिले कैश के बारे में उसने कोई डॉक्यूमेंट पेश नहीं किया है.जिसकी वजह से उसे गिरफ्तार किया गया है. आगे की कार्रवाई की जा रही है.