छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

मास्क नहीं लगाने वाले इस खबर को जरूर देखें - Raipur NEWS

रायपुर में बढ़ रहे कोरोना के केस को देखते हुए जिला प्रशासन ने मास्क नहीं लगाने वालों पर कार्रवाई की तैयारी की है. कोरोना गाइडलाइन का पालन नहीं करने वालों पर सख्त कार्रवाई के निर्देश दिए गए है.

raipur-district-administration-will-take-action-against-those-who-do-not-wear-mask
मास्क नहीं लगाने वालों पर होगी कार्रवाई

By

Published : Mar 11, 2021, 2:05 PM IST

Updated : Mar 11, 2021, 2:43 PM IST

रायपुर:जिले में बढ़ रहे कोरोनावायरस के मरीजों की संख्या को देखते हुए जिला प्रशासन ने चिंता जाहिर की है. बुधवार को रेड क्रॉस सोसाइटी के सभा कक्ष में आयोजित बैठक में रायपुर कलेक्टर एस भारतीदासन सहित कई विभागों के अधिकारी मौजूद रहे. बैठक में जिला प्रशासन की ओर से कोरोनावायरस से बचाव और योजनाबद्ध तरीके से कार्य करने के निर्देश दिए गए.

मास्क नहीं लगाने वालों पर होगी कार्रवाई

मास्क नहीं लगाने वालों पर कार्रवाई

कोरोना संक्रमण के बढ़ते प्रकरणों को देखते हुए रायपुर कलेक्टर एस भारतीदासन ने कहा कि शहर में देखा जा रहा है कि लोग मास्क को लेकर गंभीर नहीं है. जिससे लगातार संक्रमण के आंकड़े बढ़ रहे हैं. कोविड-19 के लिए जारी शासन के नियमों और आदेशों का पालन नहीं किया जा रहा है. नियमों को नहीं मानने पर सख्त कार्रवाई की बात कही.

CORONA UPDATE: छत्तीसगढ़ में बुधवार को मिले 456 नए मरीज

होम आइसोलेशन के दिशा-निर्देशों के पालन पर जोर

कलेक्टर ने कहा कि देश के अन्य राज्यों में कोरोना संक्रमण के मरीज बढ़ रहे हैं. ऐसे में संक्रमण बढ़ने की आशंका को देखते हुए शासकीय नियमों का पालन करना अनिवार्य है. आने वाले दिनों में संक्रमण बढ़ने की आशंका को देखते हुए अधिकारियों को योजना बनाकर समय सीमा में पर्याप्त व्यवस्था करने के निर्देश दिए गए हैं. जो लोग संक्रमण होने के बावजूद भी होम आइसोलेशन नियमों का पालन नहीं कर रहे हैं, उनके खिलाफ FIR दर्ज कराने की भी बात कही है.

नगर निगम कर रहा कार्रवाई

रायपुर नगर निगम की तरफ से रोजाना शहर के चौक-चौराहों पर जोन स्तर पर मास्क नहीं पहनने वाले लोगों पर जुर्माना वसूलने की कार्रवाई की जा रही है. लोगों को चेतावनी भी दी जा रही है. बैठक में यह निर्णय लिया गया कि जो लोग प्रशासन के नियमों का पालन नहीं करेंगे और मास्क का उपयोग नहीं करेंगे, उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी.

Last Updated : Mar 11, 2021, 2:43 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details