रायपुर :छत्तीसगढ़ में रक्षाबंधन वाले दिन दिल दहला देने वाली वारदात हुई. जिस त्यौहार में भाई अपने बहनों को हर दुख और तकलीफ से बचाने का वादा करते हैं. उसी त्यौहार में दो बहनों की अस्मत राक्षसों ने लूट ली. एक दो नहीं बल्कि दस से ज्यादा आरोपियों ने दो बहनों के साथ गैंगरेप किया. इन बहनों में से एक नाबालिग है. पुलिस में शिकायत दर्ज होने के बाद आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है.
कहां हुई वारदात (Raipur Crime News ): ?रायपुर के मंदिरहसौद अंतर्गत 31 अगस्त को रक्षाबंधन वाले दिन दो बहनों की अस्मत को दरिंदों ने लूट लिया. ये बहनें अपने भाई को राखी बांधकर वापस घर लौट रही थीं.तभी रास्ते में उनके साथ बड़ी अनहोनी हुई.दोनों बहनें जब रिम्स कॉलेज के पास पहुंची तो दो हैवानों ने दोनों को घेर लिया.इसके बाद बारी-बारी से दुष्कर्म किया.
पहले लूटा मोबाइल, फिर किया दुष्कर्म :महासमुंद से अपने भाई को राखी बांधकर दो बहनें एक लड़के के साथ स्कूटी में मंदिर हसौद से भानसोज के रास्ते वापस रायपुर आ रही थीं. तभी मोटरसाइकिल में सवार 10 बदमाशों ने रिम्स कॉलेज के पास रास्ता रोककर तीनों का मोबाइल फोन छीन लिया. इसके बाद युवक को चाकू दिखाकर डराया धमकाया और दोनों बहनों को अपने साथ सुनसान जगह ले जाकर चले गए. यहां पर आरोपियों ने दोनों बहनों के साथ सामूहिक दुष्कर्म किया. पुलिस के मुताबिक 31 अगस्त की रात एक बजे दुष्कर्म की शिकार दो बहनों ने एक लड़के साथ आकर मंदिर हसौद थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है.