छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

raipur crime news: रायपुर में नशेड़ी ने प्रॉपर्टी डीलर को मारा चाकू - प्रॉपर्टी डीलर पर चाकू से हमला

रायपुर में चाकूबाजी की घटनाएं थमने का नाम नहीं ले रही है. यहां दिन दहाड़े नशे में धुत्त एक शख्स ने प्रॉपर्टी डीलर को चाकू मार दिया.

raipur crime news
रायपुर में नशेड़ी ने प्रॉपर्टी डीलर को मारा चाकू

By

Published : Mar 9, 2022, 9:53 PM IST

रायपुर: छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में अपराधी दिनदहाड़े वारदातों को अंजाम दे रहे हैं. बुधवार की शाम एक बदमाश ने प्रॉपर्टी डीलर पर चाकू से हमला कर दिया. हालांकि आरोपी को आसपास के लोगों ने धर दबोचा है. उसकी पिटाई कर उसे पुलिस के हवाले कर दिया. वहीं पुलिस ने आरोपी के पास से चाकू बरामद कर गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस ने प्रॉपर्टी डीलर आरिफ नियाजी को अस्पताल में भर्ती कराया है. जहां आरिफ का इलाज जारी है.

दरअसल पूरा मामला पंडरी थाना क्षेत्र के करिश्मा अपार्टमेंट के सामने का है. करिश्मा अपार्टमेंट से निकलकर प्रॉपर्टी डीलर आरिफ नियाजी कहीं जा रहे थे. इसी बीच नशे में धुत युवराज सिंह से किसी बात को लेकर बस हो गई. इसके बाद आरोपी युवराज ने चाकू निकालकर प्रॉपर्टी डीलर आरिफ के ऊपर हमला कर दिया. इस बीच वहां मौजूद लोगों ने बीच-बचाव कर आरोपी को पकड़ लिया और उसकी जमकर पिटाई कर दी. इसके बाद लोगों ने पुलिस को सूचना दी. पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. पंडरी थाना प्रभारी ने बताया कि, मौके पर पहुंची पुलिस ने आरोपी को हिरासत में ले लिया है. आरोपी आदतन नशेड़ी है. नशे की हालत में ही आरोपी ने वारदात को अंजाम दिया है पुलिस आरोपी के खिलाफ प्रतिबंधात्मक धाराओं के तहत कार्रवाई कर रही है

ABOUT THE AUTHOR

...view details