रायपुर : राजधानी में साइबर ठगी का अनोखा मामला सामने आया.जिसमें ठगों ने पहले एक कंपनी बनाई. फिर ऑनलाइन बनीं इस कंपनी में ठगों ने कई लोगों को जोड़ा . लोगों को एक बार पैसे इनवेस्ट करने पर रोजाना पैसे मिलने का लालच दिया.ठगों ने पहले कंपनी में पैसा लगा चुके लोगों को रकम भी दी.लेकिन फिर एक बड़ा ऑफर निकालकर एक ही दिन में लाखों रुपए समेट कर भाग गए.ठगों ने इसके बाद AI के माध्यम से लोगों को ठगे जाने की जानकारी दी.ठगों वीडियो के माध्यम से फरार होने और करोड़पति बनने की बात कही है.
कैसे की ठगी ? :साइबर ठगोंने एंग्लो अमेरिकन नाम से कंपनी बनाई. इस कंपनी के माध्यम से मार्केट में एक एप उतारा.इस एप के माध्यम से पैसे इनवेस्ट करने पर लोगों को अच्छी रकम वापसी का झांसा दिया गया. ठगों के झांसे में आने वाले पीड़ित ने नाम गोपनीय रखने की शर्त पर बताया कि उन्हें एक परिचित के माध्यम से इस ऐप की जानकारी मिली थी. एप में पहले 40 हजार रुपए इन्वेस्ट किया. पैसा इन्वेस्ट करने के बाद व्हाट्सएप ग्रुप में मैसेज आया कि उन्हें 120 दिन तक रोज 700 रुपये मिलेंगे.ऐसा हुआ भी,रोजाना पीड़ित को 700 रुपए मिले.
एक दिन में रकम दोगुनी करने का झांसा :ठगों ने इसी तरह कई लोगों से पैसे इनवेस्ट करवाए और उन्हें बताए गए तिथि तक पैसों की वापसी करते रहे.लिहाजा एप के ग्रुप में सदस्यों की संख्या बढ़ती गई.7 सौ से ज्यादा लोगों वाले इस ग्रुप में एक दिन हैरान करने वाला मैसेज आया.मैसेज था कि यदि को एक लाख रुपए से भी ज्यादा की रकम कंपनी में इनवेस्ट करेगा,तो उसे 24 घंटे के अंदर रकम दोगुनी करके दी जाएगी. इस ऑफर को देखकर राजा तालाब के रहने वाले पीड़ित ने लाखों रुपए इन्वेस्ट कर दिए. पैसा इन्वेस्ट करने के बाद ग्रुप में एक वीडियो अपलोड हुआ.जिसे देखने के बाद इनवेस्टर्स के होश उड़ गए.क्योंकि वीडियो में ठग पैसा लेकर भाग जाने की बात कह रहे थे.