रायपुर: राजधानी के खम्हारडीह थाने के सामने मंगलवार दोपहर 2 लोगों ने अपने ऊपर मिट्टी तेल डालकर आत्मदाह की कोशिश की. अचानक हुई इस घटना से आसपास के लोग सकपका गए. खम्हारडीह थाने के स्टाफ ने तेजी दिखाते हुए दोनों को आत्महत्या करने से रोक लिया गया और एक बड़ी घटना को होने से पहले ही रोक लिया. बिल्डर की मनमानी से तंग आकर अवंति विहार निवासी पवन बघेल और दाऊ लाल यादव ने कई बार प्रशासन से गुहार लगाई. लेकिन सुनवाई नहीं हुई. न्याय न मिलता देख दोनों ने ऐसा आत्मघाती कदम उठाने का फैसला किया.
न्याय न मिलता देख उठाया आत्मघाती कदम:अवंति विहार निवासी पवन बघेल और दाऊ लाल यादव की गीतांजलि नगर में 1500 स्क्वायर फीट का प्लाट है. बिल्डर की ओर से रोड निकालने के नाम पर इस प्लाट पर जबरन कब्जा करने से दोनों परेशान थे. पीड़ितों की जमीन रोड के रास्ते अंदर जा रही थी. जमीन के सीमांकन के बाद भी पटवारी सड़क का रास्ता नहीं निकाल रहे हैं. पीड़ितों ने पुलिस, राजस्व विभाग और प्रशासन के पास शिकायत की लेकिन कहीं न्याय नहीं मिला. ऐसे में दोनों पीड़ितों ने मंगलवार की दोपहर खम्हारडीह थाने के सामने खुद के ऊपर मिट्टी तेल डालकर आत्मदाह की कोशिश की.