रायपुर:रायपुर में एक 60 साल की महिला को पिस्टल दिखाकर लूट का प्रयास किया गया. हालांकि महिला की समझदारी के कारण बड़ी घटना होने से बच गई. घटना की सूचना के बाद पुलिस मौके पर पहुंची. तब तक आरोपी फरार हो चुका था. पुलिस आरोपी की तलाश में जुटी हुई है.
ये है पूरा मामला:ये पूरा मामला रायपुर के डीडी नगर थाना क्षेत्र का है. अग्रोहा कॉलोनी में बुधवार की दोपहर 60 साल की महिला की कनपटी पर पिस्टल टिकाकर एक शख्स ने लूट का प्रयास किया. हालांकि वो कामयाब नहीं हो पाया. दरअसल, शख्स महिला से ड्राइविंग का काम मांगने के लिए महिला के घर गया था. एक दिन पहले भी वो महिला के घर उससे ड्राइविंग का काम मांगने गया था. महिला ने ड्राइविंग लाइसेंस और आधार कार्ड की फोटोकॉपी शख्स से मांगी थी. वो दोबारा बुधवार को महिला के घर पहुंचा. महिला को अकेला देख उसकी कनपटी पर पिस्टल टिकाकर वो लूट की वारदात को अंजाम देने वाला था. हालांकि महिला की समझदारी के कारण आरोपी लूट की वारदात को अंजाम नहीं दे पाया.