छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

रायपुर: कोरोना संकट को देखते हुए कोर्ट ने बढ़ाई सुनवाई की तारीख - raipur corona update

कोरोना संक्रमण के बढ़ते मामलों को देखते हुए जिला एवं सत्र न्यायाधीश राजकुमार तिवारी ने हाईकोर्ट के निर्देश पर कोर्ट में सुनवाई की तारीख बढ़ाने के संबंध में आदेश जारी किया है. रायपुर जिला एवं सत्र न्यायालय और इससे जुड़े तिल्दा, राजिम, गरियाबंद, देवभोग कोर्ट में सुनवाई 2 महीने के लिए आगे बढ़ा दी गई है.

district court raipur news
जिला कोर्ट रायपुर

By

Published : Aug 6, 2020, 1:07 PM IST

Updated : Aug 6, 2020, 2:16 PM IST

रायपुर: कोरोना संक्रमण के बढ़ते मामलों को देखते हुए कोर्ट में होने वाली सुनवाई की तारीख बढ़ाई गई है. जिला एवं सत्र न्यायाधीश राजकुमार तिवारी ने हाईकोर्ट के निर्देश पर कोर्ट में सुनवाई की तारीख बढ़ाने के संबंध में आदेश जारी किया है. रायपुर जिला एवं सत्र न्यायालय और इससे जुड़े तिल्दा, राजिम, गरियाबंद, देवभोग कोर्ट में सुनवाई 2 महीने के लिए आगे बढ़ा दी गई है.

कोर्ट की कार्रवाई प्रभावित

आदेश के मुताबिक, अगस्त में होने वाली सुनवाई अब अक्टूबर महीने में होगी. वहीं कोरोना वायरस को देखते हुए कोर्ट भी 15 अगस्त तक बंद रहेंगे. इस दौरान केवल छत्तीसगढ़ हाईकोर्ट के निर्देशित मामलों और आवश्यक मामलों की विशेष कोर्ट में सुनवाई होगी.

सुनवाई की तारीख में बदलाव

बता दें कि कोरोना संकट को देखते हुए हाईकोर्ट के निर्देश पर मार्च से नियमित सुनवाई की तारीख बढ़ती गई है. इस बीच बिना अनुमति के किसी भी व्यक्ति का कोर्ट परिसर में प्रवेश वर्जित है. जारी आदेश के मुताबिक, सभी सिविल केस की सुनवाई की तारीख जारी की गई है. इसके मुताबिक 4, 5, 6 और 7 अगस्त को होने वाली सुनवाई अब 7, 8, 9 और 12 अक्टूबर को होगी.

  • 10 और 11 जुलाई की सुनवाई 13 और 14 सितंबर को होगी.
  • 13 और 14 जुलाई की सुनवाई 15 और 16 सितंबर को होगी.

सुनवाई के लिए पूर्व निर्धारित तारीख को आगे बढ़ा दिया गया है. इस दौरान किसी भी अधिवक्ता और पक्षकार को कोर्ट में उपस्थिति दर्ज नहीं करानी पड़ेगी.

पढ़ें- COVID-19: शव से संक्रमण का खतरा, किन सावधानियों के साथ किया जाता है कोरोना से मौत के बाद अंतिम संस्कार

बता दें कि छत्तीसगढ़ में कोरोना के मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं. प्रदेश में अब तक कुल कोरोना संक्रमितों के मामले 10 हजार के पार जा चुके हैं. स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक राज्य में अब तक कोरोना से कुल 71 लोगों की मौत हो चुकी है.

इस महामारी से निपटने के लिए राज्य सरकार भी अपने स्तर पर सरकारी तंत्र को मजबूत करने में लगी है. प्रदेश में रोजाना सैकड़ों की संख्या में मरीज सामने आ रहे हैं. ऐसे में एक बड़ा प्रश्न उठने लगा है कि क्या सरकार सभी मरीजों के लिए बेड उपलब्ध करवा पाएगी. वहीं टेस्टिंग सेंटर्स पर भी दबाव बढ़ता जा रहा है. इसे ध्यान में रखते हुए सरकार ने प्रदेश में बिना लक्षण और हल्के लक्षण वाले मरीजों के लिए 25,000 बेडों की व्यवस्था करने के निर्देश दिए हैं. वर्तमान में प्रदेश में 157 कोविड-19 केयर सेंटर हैं, जिनमें 18 हजार 598 बिस्तर की व्यवस्था है.

Last Updated : Aug 6, 2020, 2:16 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details