रायपुर: कोरोना संक्रमण के बढ़ते मामलों को देखते हुए कोर्ट में होने वाली सुनवाई की तारीख बढ़ाई गई है. जिला एवं सत्र न्यायाधीश राजकुमार तिवारी ने हाईकोर्ट के निर्देश पर कोर्ट में सुनवाई की तारीख बढ़ाने के संबंध में आदेश जारी किया है. रायपुर जिला एवं सत्र न्यायालय और इससे जुड़े तिल्दा, राजिम, गरियाबंद, देवभोग कोर्ट में सुनवाई 2 महीने के लिए आगे बढ़ा दी गई है.
आदेश के मुताबिक, अगस्त में होने वाली सुनवाई अब अक्टूबर महीने में होगी. वहीं कोरोना वायरस को देखते हुए कोर्ट भी 15 अगस्त तक बंद रहेंगे. इस दौरान केवल छत्तीसगढ़ हाईकोर्ट के निर्देशित मामलों और आवश्यक मामलों की विशेष कोर्ट में सुनवाई होगी.
सुनवाई की तारीख में बदलाव
बता दें कि कोरोना संकट को देखते हुए हाईकोर्ट के निर्देश पर मार्च से नियमित सुनवाई की तारीख बढ़ती गई है. इस बीच बिना अनुमति के किसी भी व्यक्ति का कोर्ट परिसर में प्रवेश वर्जित है. जारी आदेश के मुताबिक, सभी सिविल केस की सुनवाई की तारीख जारी की गई है. इसके मुताबिक 4, 5, 6 और 7 अगस्त को होने वाली सुनवाई अब 7, 8, 9 और 12 अक्टूबर को होगी.
- 10 और 11 जुलाई की सुनवाई 13 और 14 सितंबर को होगी.
- 13 और 14 जुलाई की सुनवाई 15 और 16 सितंबर को होगी.