छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

रायपुर के कमिश्नर ने ली अधिकारियों की बैठक, दी ये नसीहत - कमिश्नर जी.आर.चुरेन्द्र

राजधानी के कमिश्नर जी.आर.चुरेन्द्र ने शुक्रवार को महासमुंद का दौरा किया. इस दौरान उन्होंने जिले के रिटर्निंग अधिकारी, सहायक रिटर्निंग अधिकारी और सेक्टर अधिकारियों की बैठक ली.

raipur Commissioner took meeting of officers in raipur
कमिश्नर ने अधिकारियों की ली बैठक

By

Published : Jan 18, 2020, 8:36 AM IST

Updated : Jan 18, 2020, 10:25 AM IST

रायपुर: संभाग के कमिश्नर जी.आर.चुरेन्द्र ने शुक्रवार को महासमुंद का दौरा किया. इस दौरान उन्होंने त्रिस्तरीय पंचायत निर्वाचन 2019-20 के निष्पक्ष, निडर और सफल संचालन के लिए जिला पंचायत के सभा कक्ष में महासमुंद जिले के रिटर्निंग अधिकारी, सहायक रिटर्निंग अधिकारी और सेक्टर अधिकारियों की बैठक ली.

कमिश्नर ने ली अधिकारियों की बैठक

बैठक में कमिश्नर ने चुनाव के तैयारियों की बारीकी से जांच की और अधिकारियों को जरूरी दिशा निर्देश दिए. करीब एक घंटे तक चली इस समीक्षा बैठक में कमिश्नर ने पंचायत चुनाव के हर बारीकियों पर जानकारी ली और कहा कि किसी भी निर्वाचन में सेक्टर अधिकारियों की महत्वपूर्ण भूमिका होती है. ये मतदान दल और रिटर्निंग अधिकारी के बीच की महत्वपूर्ण कड़ी होती है. कमिश्नर मतदान के दिन सेक्टर अधिकारी सेक्टर मजिस्ट्रेट की शक्तियों से लैस होंगे.

मतदान केन्द्रों का तीन बार किया दौरा
सभी सेक्टर अधिकारी मतदान के पहले अपने-अपने सेक्टर के मतदान केन्द्रों का कम से कम तीन बार दौरा किया. इसके बाद अवलोकन कर वहां बिजली, पानी, छाया, शौचालय, फर्नीचर आदि सभी आवश्यक व्यवस्थाएं सुनिश्चित कराने के लिए कहा. वहीं जी.आर.चुरेन्द्र ने कहा कि 'सेक्टर का नजरी नक्शा, पहुंच मार्गों की जानकारी और अधिकारियों के फोन नंबर भी अपने साथ रखने की नसीहत दी गई है'.

क्षेत्र का दौरा कर और सक्रिय रहने का निर्देश दिया
बैठक के बाद कमिश्नर ने चुनावी तैयारियों पर संतोष जताते हुए सुरक्षा के मद्देनजर संवेदनशील पंचायतों में एस.डी.एम. और एस.डी.ओ.पी. को संयुक्त रूप से क्षेत्र का दौरा करने के साथ ही सक्रिय रहकर अपने दायित्वों का निर्वहन करने पर जोर दिया. उन्होंने मतदान केन्द्रों में किसी भी प्रकार के प्रचार-प्रसार संबंधी पोस्टर, फोटो, बैनर आदि होने पर उन्हें हटाने और आवश्यक साफ-सफाई रखने को कहा है.

ये अधिकारी रहे मौजूद
जिला पंचायत में आयोजित समीक्षा बैठक में कलेक्टर सुनील कुमार जैन, पुलिस अधीक्षक जितेन्द्र कुमार शुक्ल जिला पंचायत सीईओ डॉ रवि मित्तल विशेष रूप से मौजूद रहे.

Last Updated : Jan 18, 2020, 10:25 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details