रायपुर: सरकारी स्कूल का नाम आते ही अभिभावक मुंह-नाक सिकोड़ने लगते हैं. निजी स्कूलों को बेहतर माना जाता है. संपन्न परिवार के लोग अपने बच्चों को प्राइवेट स्कूलों में पढ़ाना ही उचित मानते हैं. इस मानसिकता के बीच राजधानी के दो अधिकारियों ने मिसाल पेश की है.
हम बात कर रहे राजधानी रायपुर में पदस्थ दो डिप्टी कलेक्टर की जिन्होंने अपने बच्चों का एडमिशन सरकारी स्कूलों में करवाया है. डिप्टी कलेक्टर राजीव पांडे ने अपनी दो बेटियों अवंतिका पांडे और आशी पांडे का सरकारी प्राइमरी स्कूल में दाखिला करवाया है. वहीं डिप्टी कलेक्टर उज्जवल पोरवाल ने भी अपने बेटे सक्षम पोरवाल को सरकारी स्कूल के नर्सरी में दाखिल किया है. डिप्टी कलेक्टरों की इस पहल को खासा सराहा जा रहा है.