छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

कोरोना ड्यूटी में बरती गई लापरवाही, 5 अधिकारियों को शो-कॉज नोटिस - raipur collector issued show cause notice

रायपुर कलेक्टर एसभारती दासन ने पांच अधिकारियों को कारण बताओ नोटिस जारी किया है. ये नोटिस कोरोना जांच मे बरती गई लापरवाही को देखते हुए जारी किया गया है.

s bharathidasan
एस भारती दासन

By

Published : Aug 11, 2020, 1:58 PM IST

रायपुर : कलेक्टर एसभारती दासन ने कोरोना काल में ड्यूटी के दौरान लापरवाही बरतने वाले पांच अधिकारियों को नोटिस जारी किया है. कोरोना संक्रमण के रोकथाम, नियंत्रण और आपातकालीन स्थिति से निपटने के लिए जिला प्रशासन ने कांटेक्ट ट्रेसिंग टीम की नियुक्ति की थी. टीम के सदस्यों की ओर से लापरवाही बरतने पर कलेक्टर ने कारण बताओ नोटिस जारी किया है.

बता दें कि टीम के सदस्यों को जिम्मेदारी दी गई थी कि कोरोना संक्रमित मरीज मिलने के 6 घंटे के अंदर मरीज से मिलने वालों की हिस्ट्री निकाली जाए. साथ ही उन सभी का कोरोना टेस्ट कराया जाए, लेकिन कांटेक्ट ट्रेसिंग के कार्य में जुटी टीम के सदस्यों की तरफ से कार्य नहीं किया गया, जिसके बाद कलेक्टर ने उन्हें नोटिस जारी किया है.

पढ़ें : हम दबाव या जल्दबाजी में नहीं लाएंगे कोरोना वैक्सीन : भारत बायोटेक

इन 5 अधिकारियों को दिया गया नोटिस
कलेक्टर की ओर से ड्यूटी में लापरवाही बरतने को लेकर नॉन मेडिकल असिस्टेंट राज्य लेप्रोसी नियंत्रण इकाई के शेख सलीम, सहायक सांख्यिकी अधिकारी अजय कुमार पांडे, सहायक प्राध्यापक आलोक कुमार शर्मा सहायक प्राध्यापक दिनेश कुमार मस्ता, सहायक प्राध्यापक डॉ हर्ष शर्मा को कार्य के दौरान लापरवाही बरतने पर कारण बताओ नोटिस जारी किया गया है.

9 हजार 17 लोग डिस्चार्ज

छत्तीसगढ़ में कोरोना संक्रमण बेकाबू हो गया है. दिन-ब-दिन प्रदेश में पॉजिटिव मरीजों की संख्या बढ़ती जा रही है. सोमवार को कुल 427 नए कोरोना पॉजिटिव मरीजों की पहचान हुई है. छत्तीसगढ़ में अब तक 12 हजार 635 केस सामने आ चुके हैं, जिनमें से 9 हजार 17 लोगों को ठीक होने के बाद डिस्चार्ज किया है. प्रदेश में इस समय कुल एक्टिव मरीजों की संख्या 3 हजार 509 हो गई है. राज्य में 99 लोगों की कोरोना संक्रमण से मौत हो चुकी है. छत्तीसगढ़ में पॉजिटिव मरीजों की संख्या साढ़े 12 हजार के पार पहुंच चुकी है. मरने वालों की संख्या 99 के पार पहुंच चुकी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details